सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 27 May 2024,दुर्गाराम पंवार

पाली/रानी
*सीरवी समाज गांव खारड़ा ( रानी ) कि हुई कमिटी गठित।*
कमिटी मेंबर्स पदाधिकारीयो को
नशामुक्त रहने व मदं चिजो का सेवन नहीं करने का लिया गया अहम निर्णय।
तारिख 25-5-2024 को सीरवी समाज गांव खारडा मे धरातल पर आम सभा सुबह 8 बजे शुरू हुई तथा दोपहर 1 बजे सम्पन्न हुई । जिसमे समाज के विकास/सुधार के लिए कमिठी गठीत कि गई।इस आम मिटींग में समाज के कई समाजजी बंधु तथा पचंगणो ( बुजुर्गो ) कि उपस्थिति मे कमिटी गठित का निर्णय लिया गया। समाज के कमिटी मेंबर्स को नशा मुक्त व मंद चिजो से दूर रहने का लिया संकल्प । समाज ने कहा कि अगर कमिटी मेंबर्स जाजम पर अफिम का सेवन करते हुए तथा कहीं भी शराब व मंद चिजो का सेवन करते हुए पकड़ा गया तो उस मेंबर्स को तीन साल के लिए समाज से बाहर किया जाएगा तथा समाज के द्बारा दंडवत भी किया जाऐगा। समाज ने आपको पद दिया है तो इस पद कि गरीमा बनाए रखना आपका काम है ओर समाज मे सुधार लाना ओर समाज को नशामुक्त बनाना ओर समाज बंधुओं को शराब तथा मंद चिजो जेसे मांस मटन से दुर रहने का समाज को मार्गदर्शन देना ये समाज सेवक पदाधिकारी का फर्ज बनता है । अगर समाज कि कमिटी साफ सुथरी होगी तो समाज अवश्य साफ सुथरी बनेगी ओर समाज मे विकास होगा समाज मे सुधार होगा व समाज आगे बढेगी ओर आने वाली पिढी नशामुक्त बनेगी ।सभी कमिटी मेंबर्स ने कहा कि अब हम धरातल पर समाज मे विकास/सुदगर अवश्य करेंगें व समाज का संगठन मजबूत करेंगे ओर समाज कि न्याय व्यवस्था को मजबूत करेंगे साथ ही समाज के हर समाज बंधु व माताओं बहनों को सच्चा न्याय मिले ऐसा काम करेंगे ओर न्याय व्यवस्था के लिए नियम बनाएंगे ।
ये कार्यक्रम सीरवी समाज खारड़ा के सभी समाज बंधुओ व समाज के पंचगणों ( बुजुर्गो ) कि उपस्थित मे शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।कमिटि गठित निम्नलिखित है -अध्यक्ष खरताराम चंदारामजी चोयल ,उपाध्यक्ष ताराचंद रामाजी हाम्बड़, सचिव सुनील चिमनारामजी सोलंकी, सह सचिव खरताराम नेकारामजी हाम्बड़,कोषाध्यक्ष भेराराम उमाजी हाम्बड़,सह कोषाध्यक्ष गजाराम मांगीलालजी हाम्बड , सहलाकार सद्स्य गण:- लच्छाराम रामाजी भायल, चुनिलाल हंसारामजी हाम्बड़, नत्थाराम भुराजी सोयल सहलाकार जोराराम कुपाजी हाम्बड़,भंवर पकाजी सीदंडा,
सदस्य-खरताराम राईगंजी हाम्बड़,सोहनलाल वरदाजी ,मगाराम तेजाजी हाम्बड़, पुनाराम छतराजी हाम्बड़, सकाराम हंसारामजी हाम्बड़, नेमाराम भानारामजी हाम्बड़, पुखराज उमाजी चोयल, छगनलाल चिमनारामजी सोलंकी, सकाराम लुबारामजी हाम्बड़, रगाराम अमराजी हाम्बड ,भोलाराम वजाजी गेहलोत, मोडाराम सकाजी हाबंड ,जसाराम डायाजी सोयल, रताराम लछारामजी हाम्बड ,रमेश भीकाजी हाम्बड । ये जानकारी अध्यक्ष सीरवी समाज सेवा संस्था उलवे नवी मुंबई सुनील चिमनारामजी सोलंकी खारड़ा वालो ने दी।