मीटिंग रिपोर्ट
अखिल भारतीय सीरवी समाज, दिल्ली
दिनांक 25.05.2024 को अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली कार्यकारिणी की श्रीमान् गेनाराम जी सीरवी के गांधीनगर (दिल्ली) स्थित कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसहमति से निम्नलिखित निर्णय लिये गये।
(1) वर्तमान में अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली के द्वारा दिल्ली के नेहरु विहार एवं इन्द्रा विहार में किराये के फ्लेट् में अस्थाई छात्रावास संचालित किया जा रहा है जिसमें 6 – 6 कुल 12 विद्यार्थी UPSC की तैयारी कर रहे है, इन अस्थाई छात्रावासों का जून 2024 तक संचालन करने की जिम्मेदारी दिल्ली सीरवी समाज द्वारा ली गई थी।
एक साल के संचालन का अनुभव बताता है कि अस्थाई छात्रावास में छात्रों की आवाजाही पर निगरानी रखने वाला कोई वार्डन नही है। अतः वहां रहने वाले विद्यार्थी एकदम स्वतंत्र है जो छात्रावास नियमों के भी अनुकूल नही है। अतः दिल्ली में रहने वाले अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली के सदस्यों का मानना है कि इन परिस्थितियों में छात्रावास का संचालन संभव नही है।
(2) प्रस्तावित बहु उद्देश्य सीरवी समाज भवन मय छात्रावास हेतु दिल्ली से सम्बन्धित जानकारी समाज को उपलब्ध कराने हेतु अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली द्वारा दिनांक 13.03.2022 को श्रीमान् गोपाराम जी पंवार (जोधपुर) को एक साल के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया था, जिसे 19.03.2023 को पारित प्रस्ताव में पुनः एक साल के लिए गोपाराम जी को समन्वयक की भूमिका निभाने हेतु अधिकृत किया गया था।
श्रीमान् गोपाराम जी का अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली के पदाधिकारियों के साथ वैचारिक मतभेद रहे है अतः अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली के द्वारा निर्णय लिया गया कि श्रीमान गोपाराम जी समन्यवय की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी से स्वतंत्र है।
यह निर्णय दिनांक 25.05.2024 से प्रभावी है।
(3) अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली के द्वारा दिल्ली में बहु उद्देश्य भवन हेतु फ्लोर तथा जगह दोनो का अवलोकन किया गया है लेकिन संग्रहित निधि को देखते हुए अंतिम निर्णय अभी तक नही लिया गया है।
अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली की बैठक में सर्वश्री- भंवरलाल जी परिहारिया, कैलाशजी सिन्दरा, भंवरलालजी सीरवी, रतनकुमार जी सैणचा, राजुराम सीरवी, बुद्दाराम जी, गेनाराम जी, प्रतापराम जी, ताराराम जी, मोहनलाल जी, शोभाराम जी व श्री बगदाराम जी इत्यादि उपस्थित हुए। धन्यवाद