सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 30 May 2024, 11:56:20गोविंद सिंह रोबड़ी

[5:11 pm, 30/5/2024] £h€ $€€rvi - Govind Singh: ##श्री शिवाजी छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स बालेबाड़ी पुणे महाराष्ट्र में आयोजित आयोजित हुई राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप (बच्चे ओर कैडेट) में तमिलनाडु राज्य से 13 वर्षीय निहान्द्री राठौड़ सुपुत्री श्री सुरेन्द्र राठौड़ मूल निवासी बिलाडा हाल मुक़ाम उथीरामेरूर काँचीपुरम जिला तमिलनाडु ने अपने वर्ग के अलग अलग 2 प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए दिनांक 22 में से 26 तक

प्रथम प्रतियोगिता
लाइट कांटैक्ट : +47kg
स्वर्ण पदक

द्वितीय प्रतियोगिता
टीम पॉइंट फाइट : +47kg
स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बिलाडा निवासी निहान्द्री के दादा श्री नैन सिंह जी राठौड़ दादी श्री मती गंगा देवी बड़े पिताजी श्री महेंद्र सिंह जी, श्री वीरेन्द्र सिंह जी,माताजी श्री मती राधा राठौड़,गोविंद सिंह रोबड़ी सहित संपूर्ण परिवार ने निहान्द्री का मुँह मीठा करवाकर बधाई दी !

उक़्त दोनों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अपना ओर सीरवी समाज का नाम गोरवान्वित किया है ! इस हेतु सीरवी समाज डॉट कॉम की ओर से पुनः हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ!
[5:12 pm, 30/5/2024] नारायण जी प्रवासी न्यूज: ये न्यूज लगानी है