सीरवी समाज - मुख्य समाचार
अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली’ की ओर से श्रीमान् पी.पी.चौधरी साहब को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं
Posted By : 09 Jun 2024, 03:15:04
लगातार तीसरी बार जिला पाली से सांसद चुने जाने के उपलक्ष पर आज दिनांक 08.06.2024 को अखिल भारतीय सीरवी समाज दिल्ली की कार्यकरणी के पदाधिकारी, सदस्यगण श्रीमान् पी.पी. चौधरी साहब के दिल्ली स्थित निवास पर पहुँचे तथा अ.भा.सी.समाज दिल्ली की और से शुभकामनाओं सहित हार्दिक अभिनंदन किया। श्रीमान् पी.पी. चौधरी साहब नें समस्त स्वजातिय बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
सामाजिक चर्चा के दौरान दिल्ली में प्रोयोजित सीरवी समाज भवन मय छात्रावास दिल्ली की प्रगति के बारे में विचार विमर्श किया गया। शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए श्रीमान् पी.पी. साहब नें समस्त योगदानदाताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए मार्गदर्शित किया। आगामी रुपरेखा बनाने हेतु अ.भा.सी.समाज दिल्ली की आगामी आयोजित मिटिंग में उक्त सामाजिक प्रोजेक्ट की प्रगति बाबत योजना सुनियोजित कर समाज भवन मय छात्रावास कार्य को गति प्रदान करना सुनिश्चित किया गया। समस्त योगदानदाताओं को अ.भा.सीरवी समाज दिल्ली की और बहुत-बहुत धन्यवाद एवम शुभकामनाऐं