सीरवी समाज की यशस्वी प्रतिभा.. UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) सिविल सेवा परीक्षा-2023) में 171वीं रैंक के साथ सफलता हासिल करने पर "सुश्री सानिया सीरवी" को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सादर अभिनन्दन
सीरवी समाज की यशस्वी प्रतिभा..
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) सिविल सेवा परीक्षा-2023) में 171वीं रैंक के साथ सफलता हासिल करने पर "सुश्री सानिया सीरवी" को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सादर अभिनन्दन
UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के क्रम में सीरवी समाज के महिला वर्ग में सुश्री सानिया सीरवी नें (प्रथम महिला IAS / IPS) होने का गौरव हासिल किया है। प्रेरणात्मक उपलब्धि पर सीरवी समाज गौरवान्वित है।
रूपांतर परिचयः-
* सुश्री सानिया सीरवी सुपुत्री माता श्रीमती अंजु सीरवी (अधिशासी अधिकारी), पिता- श्री गोपालकृष्ण जी सीरवी पंवार 9414441411 (संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग, राजस्थान)
वर्तमान निवासी- जयपुर (राजस्थान) मूल निवासी- गांव अटबड़ा, त. सोजत, पाती।
सुपौत्रीः-
• स्व. श्री शेराराम जी पंवार पूर्व सरपंच अटबड़ा स्वतंत्रता सैनानी
दोहितीः-
* श्रीमान् पुखराज सीरवी साहब सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग राजस्थान
सुश्री सानिया सीरवी N.T.S.E. स्कोलर भी रही तथा IIT मुम्बई से B.Tech कर जापानी मल्टीनेशनल कम्पनी "नोमुरा" में सर्विस भी की है।
साथ ही सुश्री सानिया सीरवी बहन ने IAS बनने का अटल लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत व लगन तथा कठोर परिश्रम के साथ अध्ययन कर भारत की सर्वोच्च सेवा परिक्षा में श्रेष्ठ श्रेणी के साथ सफलता हासिल की है। निःसन्देह यह अति प्रेरणात्मक एवं अविस्मरणीय उपलब्धि है, जो समुचे सीरवी समाज के लिए अत्यन्त ही विशेष हर्ष एवं गर्व की बात है। श्री आईमाताजी एवं माँ सरस्वती जी की असीम कृपा दृष्टी हमेशा बनी रहे सादर वंदना के साथ यह शुभ अनुमोदना करते है।
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में सीरवी समाज के महिला वर्ग से सफलता प्राप्त करने वाली आप सुश्री सानिया सीरवी (प्रथम महिला IAS / IPS) की अति महत्ति एवं प्रेरणात्मक उपलब्धि पर सीरवी समाज गौरवान्वित है।
सानिया सीरवी के दादाजी समाज सेवी स्व. श्री शेराराम जी पंवार साहब की दृढ इच्छा व चिंतन, मंथन के साथ सतत प्रयास था कि मेरे परिवार से भी IAS / IPS बनें। श्री आईमाताजी की असीम कृपा से, दादाजी की शुभ आषीश व माता-पिता के श्रेष्ठ मार्गदर्शन तथा नानाजी (पूर्व IPS श्रीमान पुखराज जी सीरवी साहब) की विशेष प्रेरणा से दादाजी की दृढ ईच्छा शक्ति आज साकार हुई। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से प्रतिभा को प्रेरित करने वाले पुरे परिवार का आभार सहित हृदय से अभिनन्दन करते है।
राष्ट्रीय प्रतिभा- सूश्री सानिया सीरवी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित "संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा- 2023" मे उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर अपने माता-पिता, घर-परिवार, समाज तथा जिले के साथ राजस्थान राज्य का नाम रोशन
किया है। धन्य है आपके मात-पिता, अभिभावक एवं गुरुदेव को जिन्होने इस महत्ते मुकाम तक पहुँचाने के लिए श्रेष्ठ मार्गदर्शन दिया।
अतः राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल करने पर सुश्री सानिया सीरवी बहन को सीरवी समाज डॉट कॉम वेबसाइट परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं सुनहरे भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हृदय से बारम्बार सअभिनन्दन बहुमान करते है।
प्रस्तुति :- सीरवी गोविंद सिंह पवार (रोबड़ी)
सीरवी समाज डॉट कॉम