
जय माँ श्री आईजी री सा
*सीरवी समाज विकास समिति, उदयपुर*
*आज दिनांक 03.03.2042 को नवजीवन पेलेस होटल, उदयपुर में सीरवी समाज विकास समिति, उदयपुर की आमसभा रखी गई जिसमें समाज हित में प्रस्ताव लेकर और यहाँ रह रहे छात्रों, समाज के छात्रावास, शिक्षा व समाज विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श एवं उदयपुर छात्रावास कमेटी के पुणे में होने जा रहे चुनाव में अधिक संख्या में भाग लेना आदि के साथ ही संस्थान की नई कमेटी का निम्नानुसार सर्वसम्मति से गठन किया गया:---*
*सरंक्षक: श्रीमान दौलारामजी देवारामजी परिहार, देसुरी*
*अध्यक्ष: श्रीमान दौलारामजी हिरारामजी सोलंकी, धणा*
*उपाध्यक्ष: श्रीमान राकेशजी दौलारामजी परिहार, देसुरी*
*सचिव: श्रीमान प्रकाशजी भूरारामजी लच्छेटा, पाली*
*सह-सचिव: डॉ. दिपकजी पकारामजी गेहलोत, बाली*
*कोषाध्यक्ष: श्रीमान इंद्रसिंहजी जेठूसिंहजी काग देवली (अऊवा)*
*सह-कोषाध्यक्ष: डॉ. घीसारामजी देवारामजी परमार उन्दरथल*
*सदस्य: श्रीमान रमेशजी दुदारामजी पंवार, गादाणा*
*सदस्य: श्रीमान जगदीशजी अचलारामजी परिहार, बडगांवडा*
*सदस्य श्रीमान महेद्रजी मांगीलालजी वर्फा, भावी*
*सदस्य: डॉ. गजारामजी टेकारामजी परिहारिया , नाडोल*
*सदस्य: श्रीमान श्रवणजी छोगारामजी गेहलोत, बडगांवडा*
*अनुभवी, मेहनती, समाज सेवा के प्रति पूर्ण समर्पित भाव रखने वाले और ईमानदार छवि और अच्छे संगठनकर्ता साथियों को चयन की बहुत बहुत हार्दिक बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं!*
अध्यक्ष,
दौलाराम सोलंकी धणा, उदयपुर