सीरवी समाज - मुख्य समाचार

कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के सभी परीक्षार्थी भाई बहनों को उज्ज्वल भविष्य की कामना
Posted By : 06 Mar 2024, दुर्गाराम पंवार
*CUET एग्जाम;* कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के सभी परीक्षार्थी भाई बहनों को उज्ज्वल भविष्य की कामना। कक्षा 12 के बाद अधिकतर विद्यार्थियों का कंपीटिशन एग्जाम देकर आगे बढ़ने का सपना रहता हैं, जैसे NEET, JEE, NDA, Indian army, CA इत्यादि। इसी के साथ ही एक अच्छी केन्द्रीय यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री करने का सपना रहता हैं। पहले सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर होता था, लेकिन गत वर्ष से सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन, एंट्रेंस परीक्षा CUET( कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) अनिवार्य कर दिया हैं। इससे केंद्रीय यूनिवर्सिटी के साथ ही साथ स्टेट यूनिवर्सिटी तथा कुछ प्राइवेट यूनीवर्सिटी में भी एडमिशन मिलता हैं। ?ये परीक्षा NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित करवायी जाती हैं। ? परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 हैं। ? परीक्षा 15 मई से 31 मई तक होंगी (लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा कार्यक्रम बदल भी सकता हैं)। ? इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती हैं। ? परीक्षा में बैठने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है , लेकिन उम्मीदवार जिस यूनीवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहता हैं उस यूनिवर्सिटी का आयु क्राइटेरिया (यदि कोई हो) तो पूरा करना होगा। ? उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 में उत्तीर्ण होना चाहिए। कक्षा 12 में अध्ययन कर रहे हैं वे भी फार्म भर सकते हैं। सीयूईटी के जरिए देश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लिए जाएंगे।इनमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं। जेएनयू, जामिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत सभी विश्वविद्यालय अपनी अलग अलग काउंसलिंग कराएंगे। सीयूईटी रिजल्ट आने के बाद आपको अपने CUET पर्सेटाइट के आधार पर यूनिवर्सिटीज में अप्लाई करना होगा, हर यूनिवर्सिटी कॉलेज वाइज और कोर्स वाइज अपना अलग- अलग कट-ऑफ जारी करेगी। अगर आप उस कट ऑफ में आते हैं तो आपको एडमिशन मिलेगा। यूनिवर्सिटीज अपने स्तर पर लिस्ट तैयार करेंगी। कक्षा 12 के सभी भाई बहनों से निवेदन हैं की आप इस एग्जाम को अवश्य लिखें,, जिससे आपको आपकी योग्यता का पता चलेगा और आपको बैचलर के लिए इस एग्जाम में प्राप्त प्रतिशत के अनुसार शुल्क में छूट मिलेगी। CUET एग्जाम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप मेरे से संपर्क कर सकते हैं। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा कक्षा 12 में अध्य्यन कर रहे विद्यार्थियों तक पहुंचाए ताकि कोई जानकारी से वंचित न रहे। ✍️ *कानाराम सीरवी (गुड़ा दुर्जन)* :