सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री पुखराज मुलेवा ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 31000/-रुपये
Posted By : 19 Feb 2024, durga ram panwar
*श्री पुखराज मुलेवा ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 31000/-रुपये* मैसूर/ सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख,गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह श्री पुखराज मुलेवा सुपुत्र श्रीमती पारकी श्री मांगीलाल जी सीरवी। मूलनिवासी/बेरा मुक़ात,गांव कुशालपुरा, तहसील रायपुर, ब्यावर। वर्तमान अशोका रोड़ ,मैसुर ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की बीएससी नर्सिंग कर रहीं होनहार प्रतिभा को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु 17 फरवरी 2024 को 31000/- हजार रुपए की राशि होनहार प्रतिभा के खाते में सिधे ऑनलाइन जमा करवाए। आदरणीय श्री पुखराज मुलेवा ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्रों में समाज की बालक, बालिकाएं को आगे बढ़ाने हेतु हम सभी को आगे आना चाहिए और जिनको समय समय पर जरूरत होती है उस समय उनका मनोबल ओर राशियों की घोषणा कर उनके ऑनलाइन खाते में जमा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य बनाने में हम सबको सहभागिता निभानी चाहिए।तब ही समाज में शिक्षा एवं विकास में तेजी से आगे बढ़ेगा। इसके पहले भी आपने समाज जनहित ओर अन्य विषयों में अनगिनत दानवीरता के रूप में नेक काम और पुण्य के किए।। *आपने कुशालपुरा संस्कार गौसेवा में प्रारम्भिक फाउंडेशन के रूप में एक एम्बुलेंस, गायों के रहने के लिए तीन सेड बनाए,कूलर फ्रीज, गौशाला में ऑफिस इत्यादि जो 50 प्रतिशत योगदान रहा है* वह वर्तमान में भी कर रहे हैं, साथ ही आपने *गांव कुशालपुरा में दो विद्यालय में दो लेपटॉप, एक विद्यालय में बच्चों के लिए पाली का कूलर फ्रीज (आरो)की व्यवस्था की,गांव के बस स्टैंड पर पानी पीने के लिए कूलर फ्रीज,अस्पताल में भी पानी पीने का कूलर फ्रीज,गुजरातिया स्कूल में भी पानी का कूलर फ्रीज की व्यवस्था की,ब्यावर के पहाड़ी क्षेत्रों में बनी सोलजर्स गौसेवा समिति संस्थान मगरा बेल्ट में भी एम्बुलेंस के लिए सवा लाख रुपए दिए,मैसुर कबूतर भंडार संस्थान के ट्रष्ट सदस्य भी है और हर महीने आमोउंट भी देते हैं* यदि इनके लिए जितना उल्लेख करू उतना कम आप मानव सेवा व गौसेवा के लिए जाने जाते है, आपको गांव कुशालपुरा में अधिकतर लोग (नगर सेट) के नाम से पहिचानते है और बुलाते भी है, इसके अलावा भी आप धार्मिक, शैक्षणिक विषयों में सक्रिय भूमिका भी निभाते रहते हैं। जब भी कोई आपके परिवार के पास हित कार्य मे आए उनको खाली हाथ नही भेजते है। आपका परिवार एक दानवीर भामशाह के रूप में कुशालपुरा गांव मिशाल बना।* आपकी छात्र हित, शिक्षा व समग्र सामाजिक उत्थान की भावना और जिस तरह से बालिका शिक्षा उन्नयन में योगदान कर रहे हो,वह बहुत ही अद्वितीय,अकल्पनीय और अविश्वसनीय है।यदि आप जैसी विराट सोच और विशाल सहृदयता समाज के धनी वर्ग में आ जाय तो समाज तेज कदमो से आगे बढ़ सकता है।आप और सपरिवर जनो को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद-धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ।आगे भी आपने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी बच्चों के लिए सदैव तत्पर हूं।।श्री आईमाता जी का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे। राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार