सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1831 - 1845 of 2175   Total 145 pages
Posted By : -
बिलाड़ा, कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को सांस्कृतिक सप्ताह के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ शिक्षाविद लालाराम परिहार ने सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में एकलनृत्य की शानदार प्रस्तुति को देख श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं। एकल गायन एवं कविता पाठ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकल नृत्य में योगिता, निशा चौधरी, सरोज पटेल, सरोज काग ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। वहीं एकल गायन में मोनिका आचार्य, सोनिका, आश्विनी सीरवी आदि छात्राओं ने भाग लिया। शांति, मोना राठौड़ एवं नाथी राठौड़ ने सामूहिक नृत्य पेश कर सबको चक..
Posted By : -
बिलाड़ा, बिलाड़ा सहकारी भूमि विकास बैंक लि. कार्यालय पर मंगलवार को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष दुर्गाराम सीरवी, अमृतलाल मीणा, ऋण पर्यवेक्षक बीबी यादव की अध्यक्षता में विकास के सहकारी मॉडल को महिलाओं, युवाओं व दुर्बल को लोकप्रिय बनाने के लिए विचार संगोष्ठी आयोजित की गई । बैंक के अध्यक्ष दुर्गाराम सीरवी ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए महिलाओं को 50 हजार रुपए तक ऋण दिए जा रहे हैं, जिससे वह हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योगों के लिए चूड़ी निर्माण, कसीदा कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, शर्बत बनाना, पापड़ उद्योग आदि कार्य कर स्वावलंबी बन सकती है।
साभार - दैनिक भास्कर
uploaded by Mangal Senacha,Bangal..
Posted By : -

जैतारण। जैतारण तहसील क्षेत्र के ग्रामीणांचलों में लचर चिकित्सा व्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उचित चिकित्सा के अभाव में ग्रामीण इलाज के लिए झोलाछाप व नीम हकीमों के पास जाना पड़ता है, जहां वे लोग इलाज के नाम पर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं बल्कि अच्छी खासी चांदी बटोर लेते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणांचलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन कटु सत्य तो यह है कि गांवों में चिकित्सा व्यवस्था के नाम पर मात्र उप स्वास्थ्य केन्द्र है, जहां प्राथमिक उपचार भी लोगों ..
Posted By : -

जैतारण। जैतारण नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कई वाहन पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते एक हैडलाइट से चल रहे हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरे रहे हैं। उनमें से कई वाहन ऐसे भी बेधड़क चल रहे हैं, जो एक हैंडलाइट के सहारे अपने गंतव्य स्थानों की ओर जाते रहते हैं। ऐसे वाहनों से कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। पुलिस प्रशासन द्वारा कभी भी राज्य मार्ग पर चलने वाले वाहनों को रोककर वाहनों के कागजात, इंश्योरेंस, वाहन चालकों के लाइसेंस, परमिट आदि की जांच कर दोषपूर्ण वाहनों के चालान बनाए जाते हैं, मगर रात्..
Posted By : -

सोजत रोड,कस्बे में शनिवार दोपहर को तेज बारिश के साथ आए अंधड़ से प्रभावित हुआ जनजीवन लगातार तीसरे दिन भी प्रभावित रहा। अचानक आई प्राकृतिक आपदा से अभी तक लोग उबर नहीं पाए हैं। इधर, शनिवार दोपहर से कस्बे में गुल हुई बिजली आपूर्ति व्यवस्था सोमवार को भी पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी। कस्बे में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सोमवार को भी डिस्कॉमकर्मी खंभे लगाने व लाइनों की मरम्मत में जुटे रहे। हालांकि शाम तक कुछ स्थानों पर बिजली व्यवस्था सुचारू होने के समाचार हैं। गत तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बंद रहने से आम नागरिक परेशान हैं। सांझ ढलते ही पूरा कस्बा अंधेरे में ड..
Posted By : -

सोजत,सर्व शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को कस्बे के राजकीय माध्यमिक विद्यालय एक में ब्लाक स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 90 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। खंड संदर्भ
केंद्र प्रभारी मिथिलेशसिंह राजावत ने बताया कि मेले में संगीत, गणित, क्विज, रंगोली, चित्रकला, दौड़, सुलेख, निबंध, मेहंदी व कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख भीकाराम सीरवी व विशिष्ट अतिथि संस्था प्रधान जीवराज ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता भोमाराम, कुसुम कंवर, हिमबाला, श्रवण कुमार, उषा, नमीरा, सलमा, नितेश टांक अशोक कुमार व रणजीत आदि को पारि..
Posted By : -
निमाज,गरनिया गांव स्थित ग्राम पंचायत भवन परिसर में सोमवार को सार्वजनिक रसोई घर का उद्घाटन सरपंच सीमा कंवर ने फीता काटकर किया। इस सार्वजनिक रसोई घर में चार गैस सिलेण्डर व पांच चूल्हे लगाए गए हैं, जिन पर ग्रामीण नि:शुल्क खाना पका सकेंगे। इंडियन ऑयल सेल्स ऑफिसर रामनिवास चौधरी ने कहा कि ग्रामीण सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का जागरूकता के साथ लाभ उठाएं। इस मौके पर इंडेन गैस निमाज शाखा प्रबंधक गिरवरसिंह राठौड़, समाजसेवी भागीरथसिंह उदावत, राकेश शर्मा, नरपत राव, पूर्व सरपंच सत्यनारायण गोस्वामी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
साभार, दैनिक भास्कार
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 16 Nov. 2010 at 10.2..
Posted By : -
बिलाड़ा,बिलाड़ा से छह किमी दूर पवित्र कल्पवृक्ष तथा महादेव मंदिर प्रांगण में भारत विकास परिषद शाखा बिलाड़ा का दीपावली व ईद स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुुरुआत हजारों वर्ष पुराने कल्पवृक्ष के दर्शन व पूजा-अर्चना कर संस्था अध्यक्ष रूपसिंह सीरवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सचिव सुरेश चंद्र शर्मा ने संस्था की ओर से 29 दिसंबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन का प्रस्ताव रखा गया। चिकित्सा शिविर में निशुल्क दवाइयों के वितरण का दायित्व श्याम छीपा व अशोक सोनी ने लिया।
संस्था सचिव ने बताया कि इस विशेष शिविर में राजस्थान व दिल्ली एम्स के प..
Posted By : -

जोधपुर। बच्चों के संख्याओं के लम्बे समीकरण को जोड़ने, घटाने, गुणा करने और भाग देने के त्वरित कौशल को देखकर हर शख्स की आंखें फटी रह गई। ये बच्चे गणना में केलकुलेटर से भी थोड़ा आगे निकल गए।
वेब्री मैथ्स संस्थान के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित 'मैजिक मैथ्स' कार्यक्रम में बच्चों ने खेल खेल में बड़ी गणनाएं करके सबको चकित कर दिया। छह से बारह साल की उम्र के ये बच्चे पिछले एक साल से वैदिक, एबेकस और रशियन गणित की पद्धति सीख रहे थे। इन्हीं पद्धतियों की मदद से उन्होंने सामान्य गणित की संख्याओं को अपनी पद्धति में डालकर तेजी से गणनाएं कर डाली। समारोह में गणित से सम्बन्घित कुछ ..
Posted By : -
जोधपुर। अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को कमजोर पड़ जाने के बावजूद गोडवाड़ के सिरोही, व पाली जिलों के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, वहीं जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में दोपहर बाद बादल छंटने से मौसम खुल गया। सिरोही और नागौर जिले के खींवसर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे फसलों को नुकसान की आशंका है। उधर मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टों में कई जगह छितराई बारिश हो सकती है।
सिरोही में जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में तेज बारिश से पनाले फूट पड़े। जिले के पाड़ीव व डोडुआ में बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहां तेज हवा से कुछ पेड़ उखड़ गए। माउंट आबू में तेज बौछारों के..
Posted By : -
पाली। सोजत सिटी व सोजत रोड क्षेत्र में शनिवार को तूफानी हवा व बारिश से डिस्कॉम को तीस लाख रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है। डिस्कॉम अधिकारियों का कहना है कि हवा से क्षेत्र में बिजली के करीब सौ पोल गिर गए, जबकि तीन ट्रांसफार्मर जल गए। सोजत रोड, सारंगवास, सेवाज, कंटालिया, मांडा क्षेत्र की बिजली लाइनें टूट गर्ई। इससे शनिवार रात इन क्षेत्रों में अंधेरा ही रहा। रविवार को भी यहां बिजली बंद रही।
डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता (सोजत) जी.आर. सीरवी ने बताया कि शनिवार दोपहर सोजत रोड क्षेत्र में तूफानी हवा के साथ बारिश का दौर चला। इससे 33 केवी के 20 पोल, 11 केवी के 45 पोल व घरेलू लाइनों के करीब पच्चा..
Posted By : -
पाली। खेलने-कूदने और पढ़ने की उम्र में कई बच्चे अपराध का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं। जिस तेजी से नाबालिगों में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है, उससे न सिर्फ पुलिस की नींद उड़ गई है, बल्कि खुफिया तंत्र भी खासा चिंतित है। माता-पिता भी इसे लेकर बेहद परेशान हैं। पुलिस चाह कर भी अंकुश नहीं लगा पा रही। मनोचिकित्सक की मानें तो बच्चों में बढ़ रही आपराधिक प्रवृत्ति को समय रहते नहीं रोका गया तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं।
केस एक
सिरियारी थाना क्षेत्र के गुड़ा दुर्जन गांव में दीपावली के दिन नाबालिग बालिका की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया था। दस दिन तक मशक्कत के बाद पुलिस ने इस माम..
Posted By : -

सोजत रोड, कस्बे में शनिवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है। इलाके में सैकड़ों पेड़ व बिजली के पोल गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को सहायता दिलाने के लिए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। साथ ही इस बारिश से मेहंदी व अन्य फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से कस्बे में जहां बिजली के 60 पोल गिर गए, वहीं पांच ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचा है। इस कारण से पूरे कस्बे सहित बीस गांवों में शनिवार दोपहर ढाई बजे से ठप हुई बिजली आपूर्ति रविवार तक भी बहाल नहीं हो पाई। डिस्कॉम कार्यालय के अनुसार क..
Posted By : -

जिले में बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। पिछले चार-पांच दिन से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है। रविवार को सुमेरपुर, सादड़ी, देसूरी, घाणेराव, मुंडारा तथा बांता में तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लग गया। बेमौसम हो रही बारिश से रबी की फसलों में फायदा हो रहा है तो खरीफ एवं मेहंदी की फसल को नुकसान भी हो रहा है।
सुमेरपुर,सोमवार सुबह साढ़े पांच बजेे के करीब अचानक छाये बादलो ने गर्जना के साथ करीब आधा घंटे तक जमकर बरसा पानी। इस बैमौसम हुई बरसात से मौसम में अचानक बदलाव हो गया है। हल्की हल्की सर्दी बढ गई है। दिनभर बादलो का जमावडा रहा।
सादड़ी, कस्बे में रविवार को तेज हवा..
Posted By : -
टेक्नोलॉजी के मामले में चीन तेजी से मजबूत हो रहा है। अब उसने सुपर कंप्यूटर के मामले में अमेरिका को मात दे दी है। उसने अब एक ऐसा तेज कंप्यूटर बना लिया है जिसका अमेरिका के पास जबाव नहीं है। इस सुपर कंप्यूटर का नाम है तियानहे-1ए जिसका अर्थ है दूधिया मार्ग यह हर सेकेंड 2,6700 खरब गणनाएं कर सकता है। इसलिए इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरों की सूची में रखा गया है। अमेरिकी इंजीनियरों ने यह सूची बनाई है।
चीन के बाद अरिका निर्मित क्रे एक्सटी-5 जैगुआर सिस्टम का स्थान है जो अमेरिका के टेनेसी शहर में है। इसकी गति चीनी सुपर कंप्यूटर की तुलना में आधी है। दिलचस्प बात यह है कि दुनिया का ..