सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

बिलाड़ा, बिलाड़ा सहकारी भूमि विकास बैंक लि. कार्यालय पर मंगलवार को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष दुर्गाराम सीरवी, अमृतलाल मीणा, ऋण पर्यवेक्षक बीबी यादव की अध्यक्षता में विकास के सहकारी मॉडल को महिलाओं, युवाओं व दुर्बल को लोकप्रिय बनाने के लिए विचार संगोष्ठी आयोजित की गई । बैंक के अध्यक्ष दुर्गाराम सीरवी ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए महिलाओं को 50 हजार रुपए तक ऋण दिए जा रहे हैं, जिससे वह हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योगों के लिए चूड़ी निर्माण, कसीदा कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, शर्बत बनाना, पापड़ उद्योग आदि कार्य कर स्वावलंबी बन सकती है।
साभार - दैनिक भास्कर
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 Nov. 2010 at 11.51AM )