सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -


जैतारण। जैतारण नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कई वाहन पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते एक हैडलाइट से चल रहे हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरे रहे हैं। उनमें से कई वाहन ऐसे भी बेधड़क चल रहे हैं, जो एक हैंडलाइट के सहारे अपने गंतव्य स्थानों की ओर जाते रहते हैं। ऐसे वाहनों से कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। पुलिस प्रशासन द्वारा कभी भी राज्य मार्ग पर चलने वाले वाहनों को रोककर वाहनों के कागजात, इंश्योरेंस, वाहन चालकों के लाइसेंस, परमिट आदि की जांच कर दोषपूर्ण वाहनों के चालान बनाए जाते हैं, मगर रात्रि में पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़कों पर कई वाहन एक हैडलाइट के सहारे ही चलते हैं। ऐसे वाहनों के चलते कोई हादसा होने की भी संभावना हो सकती है।
साभार, दैनिक नवज्योति
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 16 Nov. 2010 at 10.30AM )