सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -


सोजत रोड, कस्बे में शनिवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है। इलाके में सैकड़ों पेड़ व बिजली के पोल गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को सहायता दिलाने के लिए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। साथ ही इस बारिश से मेहंदी व अन्य फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से कस्बे में जहां बिजली के 60 पोल गिर गए, वहीं पांच ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचा है। इस कारण से पूरे कस्बे सहित बीस गांवों में शनिवार दोपहर ढाई बजे से ठप हुई बिजली आपूर्ति रविवार तक भी बहाल नहीं हो पाई। डिस्कॉम कार्यालय के अनुसार क्षेत्र में सोमवार शाम तक ही बिजली आपूर्ति हो पाएगी। बे मौसम की बारिश के कारण खुले में जीवन यापन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच रविवार को विधायक संजना आगरी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने इलाके का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। क्षेत्र में शनिवार दोपहर को हुई बारिश के बाद हुए भारी नुकसान के कारण इलाके के लोगों ने भय के बीच रात गुजारी। शेष&पेज 13
बर्बादी का मंजर रविवार को भी साफ झलक रहा था। बिजली के पोल गिर जाने से डिस्काम को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं, वहीं गोदामों में रखा सामान व अनाज भीग जाने से व्यवसायियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। बारिश से किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा। कटाई के बाद खेत—खलिहान में रखी मेहंदी की फसल व चारा बारिश की भेंट चढ़ गया है। बगड़ी मार्ग स्थित बस स्टैंड पर केबिनों को भी नुकसान पहुंचा है। साथ ही बेरा ओडाई में पेड़ के नीचे दबने से तीन भैसंों की भी मौत हो गई।
सैकड़ों पेड़ धराशायी
क्षेत्र में इस तूफानी बारिश से सैकड़ों पेड़ धराशायी होने के कारण कई मकानों व प्रतिष्ठानों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हालात यह है कि कस्बे के हर गली—मोहल्ले में गिरे हुए पेड़ ही नजर आ रहे हैं। फुलाद मार्ग, कृषि उपज मंडी,वेयर हाउस, ग्राम पंचायत, नेहरू उद्यान, जलदाय विभाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं.1, पशु चिकित्सालय, आलावास मार्ग, सिसरवादा मार्ग, सियाट मार्ग, पुलिस थाना, नाथों की प्याऊ, पुरानी सब्जी मण्डी, आदर्श नगर, बगड़ी मार्ग, मुक्तिधाम, मालगोदाम रोड, रेलवे स्टेशन परिसर, गांधी सागर समेत कई स्थानों पर पेड़ व उनके बड़़े तने गिर गए। इससे जलदाय विभाग सहित कई भवनों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं तो कई भवनों पर लगे टीन शेड उड़ गए। पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक मकान पर नीम का बड़ा वृक्ष गिर गया था। वृक्ष का दबाव लगातार इस भवन पर बढ़ रहा था। ऐसे में अनहोनी की आशंका के बीच इस मकान में निवास करने वाला परिवार पूरी रात रतजगा करने पर मजबूर रहा। रविवार को भी इस मकान से वृक्ष को नहीं हटाया गया। मकान मालिक प्रेमदास ने बताया की वृक्ष का लगातार दबाव बढऩे से भवन धराशायी हो सकता हैं।
जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा
इस बीच रविवार को विधायक संजना आगरी सहित कांग्रेस नेता रतन पंवार, सरपंच कुंदनसिंह पंवार, वार्डपंच संजयसिंह, अनिल शर्मा, अशफाक अहमद, सोजत ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताजू खां, प्रदीपराजसिंह, नवरतनमल शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ घर-घर जाकर प्रभावितों से बातचीत की। इन लोगों ने रेलवे परिसर में टेंट लगाकर रहने वाले भाट समाज के लोगों का भी दुख दर्द सुना। तेज बारिश के कारण इन लोगों के कपड़े व सारा सामान भीग गया। इस कारण शनिवार व रविवार की रात इन लोगों ने जहां जगह मिली, वहीं बिताई। इनमेंं कुछ परिवार किताबें बेच कर अपनी आजीविका चलाते हैं। इनकी सारी किताबें भी भीग गईं।
बिजली आपूर्ति के लिए प्रयास जारी
क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए प्रयास चल रहे हैं। बिजली के पोल खड़े करने व तार जोडऩे के लिए अलग-अलग जगह पर तीन टीमें रविवार सुबह से जुटी हुई हैं। कस्बे में बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है।
—पीएस राठौड़, एईएन, डिस्काम सोजत।
सोजतरोड सहित आसपास के गांवों में शनिवार को हुई तूफानी बारिश ने ढाया कहर।
सैकड़ों पेड़ गिरे, बिजली के पोल गिरे, पांच ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, मेहंदी व अन्य फसलों को भी नुकसान, गोदामों में अनाज व दुकानों में रखा सामान भीगा, तीन भैसों की मौत।
प्रभावितों को सहायता के लिए प्रशासन करा रहा है नुकसान का आकलन।
सोजत रोड सहित बीस गांवों में शनिवार दोपहर से बिजली आपूर्ति ठप।
बारिश के कारण कस्बे में बिजली के 60 पोल गिर गए, जबकि पांच ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचने के कारण सोजत रोड सहित इलाके के बीस गांवों में शनिवार दोपहर ढाई बजे से बंद बिजली आपूर्ति रविवार देर रात यह खबर लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पाई। ऐसेे में क्षेत्र के लोगों को दो रातें अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी।
नुकसान का आकलन
तेज हवा के साथ हुई बारिश से हुए नुकसान के आकलन व प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित कर सर्वे कार्य शुरू करवा दिया गया हैं। रविवार से सर्वे के लिए लगाए गए कर्मचारीयों ने घर-घर जाकर नुकसान की जानकारी ली।
—भागीरथराम विश्नोई, एसडीएम, सोजत
साभार - दैनिक भास्कर
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 Nov. 2010 at 2.18PM )