सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

पाली। सोजत सिटी व सोजत रोड क्षेत्र में शनिवार को तूफानी हवा व बारिश से डिस्कॉम को तीस लाख रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है। डिस्कॉम अधिकारियों का कहना है कि हवा से क्षेत्र में बिजली के करीब सौ पोल गिर गए, जबकि तीन ट्रांसफार्मर जल गए। सोजत रोड, सारंगवास, सेवाज, कंटालिया, मांडा क्षेत्र की बिजली लाइनें टूट गर्ई। इससे शनिवार रात इन क्षेत्रों में अंधेरा ही रहा। रविवार को भी यहां बिजली बंद रही।
डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता (सोजत) जी.आर. सीरवी ने बताया कि शनिवार दोपहर सोजत रोड क्षेत्र में तूफानी हवा के साथ बारिश का दौर चला। इससे 33 केवी के 20 पोल, 11 केवी के 45 पोल व घरेलू लाइनों के करीब पच्चास से अधिक पोल गिर गए। साथ ही, तीन ट्रांसफार्मर भी जल गए। पोल व बिजली लाइनें गिरने से सोजत रोड व उसके आस-पास के गांवों की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई। शनिवार रात सोजत सिटी का कुछ इलाका, सोजत रोड, कंटालिया, मांडा, सेवाज, सियाट, बगड़ी नगर, सारंगवास गांव में बिजली बंद रही। रविवार शाम कंटालिया, सोजत रोड व मांडा क्षेत्र में बिजली चालू कर दी गई। लाइनें दुरूस्त करने का कार्य जारी है।
तूफानी हवा से डिस्कॉम को करीब तीस लाख रूपए से अघिक का नुकसान हुआ है। विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का कार्य जारी है।
- जी.आर. सीरवी, अधिशासी अभियंता, डिस्कॉम, सोजत
साभार, राजास्थान पत्रिका
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 Nov. 2010 at 2.20PM )