सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : - 
	
	
जोधपुर। अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को कमजोर पड़ जाने के बावजूद गोडवाड़ के सिरोही, व पाली जिलों के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, वहीं जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में दोपहर बाद बादल छंटने से मौसम खुल गया। सिरोही और नागौर जिले के खींवसर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे फसलों को नुकसान की आशंका है। उधर मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टों में कई जगह छितराई बारिश हो सकती है।   
सिरोही में जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में तेज बारिश से पनाले फूट पड़े। जिले के पाड़ीव व डोडुआ में बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहां तेज हवा से कुछ पेड़ उखड़ गए। माउंट आबू में तेज बौछारों के साथ पालड़ी-एम, नया सानवाड़ा, आबूरोड, मंडार व दांतराई में अच्छी बारिश के समाचार है। पाली के सादड़ी कस्बे में तेज बरसात हुई। जालोर जिला मुख्यालय समेत आहोर, सायला व अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। नागौर में  आधे घण्टे तक बूंदाबांदी हुई लेकिन  जिले के खींवसर में तेज बारिश के साथ खेतों में ओले गिरे। कुचेरा में भी रिमझिम बरसात का सिलसिला बना रहा। 
सूर्यनगरी में रविवार सुबह आसमां में बरसाती बादलों की आवाजाही बनी हुई थी। दोपहर बाद बादल छंटने शुरू हो गए । शहर का अधिकतम तापमान 29.8 और न्यूनतम 21.5 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी शाम तक बादलों की आवाजाही थम गई लेकिन पीपाड़ सिटी से जरूर मामूली बूंदाबांदी हुई। 
सीमावर्ती जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के अधिकांश हिस्सों में रविवार को बूंदाबांदी का सिलसिला थम गया। बाड़मेर में दिन का पारा 29.4 और रात का 22.4 डि.से. दर्ज किया गया। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 29.2 और न्यूनतम 18.2 डि.से.रहा।
साभार, राजास्थान पत्रिका
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 Nov. 2010 at 2.21PM )