सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

बिलाड़ा, कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को सांस्कृतिक सप्ताह के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ शिक्षाविद लालाराम परिहार ने सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में एकलनृत्य की शानदार प्रस्तुति को देख श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं। एकल गायन एवं कविता पाठ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकल नृत्य में योगिता, निशा चौधरी, सरोज पटेल, सरोज काग ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। वहीं एकल गायन में मोनिका आचार्य, सोनिका, आश्विनी सीरवी आदि छात्राओं ने भाग लिया। शांति, मोना राठौड़ एवं नाथी राठौड़ ने सामूहिक नृत्य पेश कर सबको चकित कर दिया। कविता पाठ में रक्षा, डिंपल एवं ज्योति ने भाग लिया। शिक्षाविद लालाराम परिहार ने कहा कि दूरदर्शन पर चल रहे फूहड़ कार्यक्रमों से सामाजिक माहौल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। महाविद्यालय के निदेशक शिवदत्त कविया ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।
साभार - दैनिक भास्कर
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 Nov. 2010 at 11.52AM )