सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -


जिले में बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। पिछले चार-पांच दिन से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है। रविवार को सुमेरपुर, सादड़ी, देसूरी, घाणेराव, मुंडारा तथा बांता में तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लग गया। बेमौसम हो रही बारिश से रबी की फसलों में फायदा हो रहा है तो खरीफ एवं मेहंदी की फसल को नुकसान भी हो रहा है।
सुमेरपुर,सोमवार सुबह साढ़े पांच बजेे के करीब अचानक छाये बादलो ने गर्जना के साथ करीब आधा घंटे तक जमकर बरसा पानी। इस बैमौसम हुई बरसात से मौसम में अचानक बदलाव हो गया है। हल्की हल्की सर्दी बढ गई है। दिनभर बादलो का जमावडा रहा।
सादड़ी, कस्बे में रविवार को तेज हवाओं के साथ करीब डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से साढ़े तीन इंच पानी बरसा। क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर रबी की फसलों की सिंचाई के लिए दिया जा रहा पानी विभाग बंद कर दिया है। सादड़ी व अरावली पर्वत शृंखलाओं में रविवार शाम बे मौसम की बारिश से खेत-खलियान पानी से लबालब भर गए। सुबह से ही आसमान में बादलों
ने डेरा डाल रखा था। शाम करीब ५ से ६.३० बजे तक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कस्बे का आकरिया चौक तथा आकरिया से बस स्टैंड तक राज्य राजमार्ग पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। जाटों की डोरण से आने वाला नाला भी पूरे उफान के साथ बह रहा था। किसानों को रबी की फसल की बुआई के लिए राणकपुर, राजपुरा व जूणा बांध से दिए जा रहे पानी को रविवार की रात ७ बजे बंद कर दिया। सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण मुरारी व्यास के अनुसार डेढ़ घंटे में साढ़े तीन इंच पानी बरसा है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
घाणेराव/देसूरी, क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हो रही बरसात का दौर रविवार को भी जारी रहा। मौसम में आए अचानक बदलाव से क्षेत्र में सर्दी बढऩे की उम्मीद बढ़ गई है। रविवार की सुबह छह बजे बूंदाबांदी का दौर चला। दिनभर बादल छाए रहे जो शाम को सात बजे बरसने लगे। आसमान में छाए बादलों के सूर्य देवता के दर्शन कम ही हो पाए।
मुंडारा. स्थानीय कस्बे में रविवार को सुबह व शाम हो बारिश होने से किसानों को काफी फायदा पहुंंचा है। दिनभर बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। पिछले तीन-चार दिन से हो रही बारिश से ग्वार की कटी फसल को नुकसान भी हुआ है।
बांता. गांव में रविवार को तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश से मुख्य मार्गों पर पानी बहने लगा। मौसम में ठंडक घुल गई।
जोजावर, जोजावर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार को बादल छाए रहे तथा एक घंटे तक बारिश हुई। इससे जगह-जगह पानी जमा हो गया। इस वर्षा से किसानों को गेहूं व रायड़ा की बुवाई में फायदा होगा।
तेज बारिश व तूफान से गोशाला में पहुंची क्षति
सोजत, उम्मेद गोशाला सोजत के रेंदड़ी मार्ग पर स्थित गोशाला भवन में रविवार को तेज बारिश के साथ आए तूफान के कारण भारी क्षति पहुंची है। गायों के चारा भंडार गृह पर लगे लोहे के चद्दर उखड़ कर दूर खेतों में जा गिरे। इससे गोशाला को भारी नुकसान हुआ है। गोशाला परिसर में दर्जनों पेड़ भी उखड़ गए हैं।
साभार - दैनिक भास्कर
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 Nov. 2010 at 2.17PM )