सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

निमाज,गरनिया गांव स्थित ग्राम पंचायत भवन परिसर में सोमवार को सार्वजनिक रसोई घर का उद्घाटन सरपंच सीमा कंवर ने फीता काटकर किया। इस सार्वजनिक रसोई घर में चार गैस सिलेण्डर व पांच चूल्हे लगाए गए हैं, जिन पर ग्रामीण नि:शुल्क खाना पका सकेंगे। इंडियन ऑयल सेल्स ऑफिसर रामनिवास चौधरी ने कहा कि ग्रामीण सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का जागरूकता के साथ लाभ उठाएं। इस मौके पर इंडेन गैस निमाज शाखा प्रबंधक गिरवरसिंह राठौड़, समाजसेवी भागीरथसिंह उदावत, राकेश शर्मा, नरपत राव, पूर्व सरपंच सत्यनारायण गोस्वामी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
साभार, दैनिक भास्कार
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 16 Nov. 2010 at 10.28AM )