सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -


सोजत,सर्व शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को कस्बे के राजकीय माध्यमिक विद्यालय एक में ब्लाक स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 90 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। खंड संदर्भ
केंद्र प्रभारी मिथिलेशसिंह राजावत ने बताया कि मेले में संगीत, गणित, क्विज, रंगोली, चित्रकला, दौड़, सुलेख, निबंध, मेहंदी व कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख भीकाराम सीरवी व विशिष्ट अतिथि संस्था प्रधान जीवराज ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता भोमाराम, कुसुम कंवर, हिमबाला, श्रवण कुमार, उषा, नमीरा, सलमा, नितेश टांक अशोक कुमार व रणजीत आदि को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया। मेले के संचालन में कल्याणसिंह लखावत, ऊंकारलाल, महावीरसिंह सांदु व रामावता शर्मा आदि का सहयोग रहा।
साभार, दैनिक भास्कार
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 16 Nov. 2010 at 10.28AM )