सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

बिलाड़ा,बिलाड़ा से छह किमी दूर पवित्र कल्पवृक्ष तथा महादेव मंदिर प्रांगण में भारत विकास परिषद शाखा बिलाड़ा का दीपावली व ईद स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुुरुआत हजारों वर्ष पुराने कल्पवृक्ष के दर्शन व पूजा-अर्चना कर संस्था अध्यक्ष रूपसिंह सीरवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सचिव सुरेश चंद्र शर्मा ने संस्था की ओर से 29 दिसंबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन का प्रस्ताव रखा गया। चिकित्सा शिविर में निशुल्क दवाइयों के वितरण का दायित्व श्याम छीपा व अशोक सोनी ने लिया।
संस्था सचिव ने बताया कि इस विशेष शिविर में राजस्थान व दिल्ली एम्स के प्रसिद्ध विशेषज्ञ टीमों द्वारा सेवाएं दी जाएगी। डॉक्टरों की व्यवस्था का जिम्मा डॉ. पुष्पेंद्र व्यास, डॉ. उमेश कंसारा व डॉ. महेंद्र पटेल को दिया गया। शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष कमेटियों का गठन किया गया। संस्था की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता भी करवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में श्याम छीपा, गिरधारी लाल कंसारा, सुखराम पटेल, कमरूद्धीन, महेंद्रसिंह, राजेंद्रसिंह, मनोहर कुमार सोनी, हरीप्रकाश, भीखाराम, अशोक सोनी, विश्वामित्र तथा महावीर वैष्णव सहित कई सदस्य व नागरिक उपस्थित थे।
साभार, दैनिक भास्कार
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 16 Nov. 2010 at 10.27AM )