सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1681 - 1695 of 2175   Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2010, 17:04:17
बिलाड़ा,जिले के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। मरीज इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें अन्य जगह जाना पड़ता है जिससे मरीजों की हालत और खराब हो जाती है।
जिले का एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिसे 24 घंटे खुले रखने के आदेश हैं लेकिन यह रात को अक्सर बंद रहता है। इस अस्पताल की इतनी दयनीय स्थिति है कि यहां सुबह केवल एक ही डॉक्टर तैनात है। सुबह की पारी में एक भी नर्स ग्रेड चिकित्साकर्मी उपस्थित नहीं रहता। जबकि यहां एक चिकित्सा अधिकारी, चार नर्स ग्रेड द्वितीय के पद, एक एएनएम तथ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2010, 17:03:32
बिलाड़ा, राष्ट्रीय जंबूरी हैदराबाद में भाग लेने के लिए दो से नौ जनवरी तक आदर्श शिक्षण संस्थान उमावि बिलड़ा की तीन गाइड्स का चयन हुआ है। प्रबंधक गोविंदराम सीरवी ने बताया कि गाइड उर्मिला, मेघना राठौड़ व दीपिका पटेल का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र वैष्णव ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा से छात्रा लीला सीरवी का भी इस राष्ट्रीय जंबूरी में चयन हुआ जो इस दल के साथ सम्मिलित होंगी। विद्यालाय की गाइड्स जंबूरी में राजस्थान की सांस्कृति झलकी के साथ विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करेंगी।
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Dec 2010, 01:03:19
नेरुल (नवी मुम्बई),सीरवी समाज के जागरुक युवकों ने एक "सीरवी युवा मण्डल नेरुल (नवी मुम्बई)"के नाम की संस्था का गठन किया हैं। संस्था के सतिव प्रवीण भंवरलाल जी गहलोत ने बताया कि यह युवा मण्डल समाज के युवावों के लिए रचनातम्क कार्य करेगा और समाज के युवा वर्ग में शिक्षा,संस्कार,करियर व धार्मिक भावना जागृत करने के लिए समय समय पर समारोह व शिवीर का अयोजन करेगा साथ ही समाज के हर वर्ग को आपस में जोड़ने का प्रयास रहेगा।
मण्डल के अध्यक्ष के रुप में श्री अमराराम नारायणलाल जी हाम्बड़ (नेरूल), सचिव: श्री प्रवीण भंवरलाल जी गहलोत (नेरूल), सहसचिव: श्री मोहनलाल दुर्गाराम जी भायल (नेरूल) व कोशाध्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:17:30
बाली । बाली सुमेरपुर एवं देसूरी की जनता एवं समाज सेवी तथा नेतागण जन प्रतिनिधि एवं पेंशन समाज सहित उद्योगपतियों की बेहद मांग एवं बार बार बैठकों में प्रस्ताव लेने के बाद भी आज दिन तक बाली जिला बनना तो दूर बाली को अतिरिक्ति जिला कले्क्टर कार्यालय भी नसीब नहीं हो सका । जानकारी के अनुसार बाली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोलने की मांग आज से 15 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी, जो चलते चलते आज से 10 वर्ष पूर्व बाली सहित सुमेरपुर एवं देसूरी की जनता व समाज सेवियों एवं जन प्रतिनिधियों तथा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थओं ने आन्दोलन करने के साथ ही चुनावों में भी प्रतिनिधियों ने घोषणा की थी, क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:17:08
जोधपुर.शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में अब सरकारी सीटी स्कैन मशीन ही लगेगी। राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मथुरादास माथुर अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) योजना के तहत लगने वाली सीटी स्कैन मशीन के संबंध में एकलपीठ के निर्णय की पुष्टि करते हुए प्रार्थी मानव रोग जांच केंद्र व अन्य की विशेष अपील खारिज कर दी है।
मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई के दौरान डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से सरकारी वकील आरएल जांगिड़ ने न्यायालय में कहा कि सरकार ने नई तकनीक की बड़ी मशीन लगाने के लिए चार करोड़ रुपए जारी करने के साथ ही मशीन खरीद के आदेश दे ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:16:56
सोजत रोड & रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं. 1 से 2 पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं। यह कार्य करीब तीन माह मेंं पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे। गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म एक से दो पर आने-जाने के लिए अभी तक यात्री पटरियों के ऊपर से होकर गुजरते हैं, जिससेे हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है, साथ ही महिलाएं, वृद्ध यात्री व बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। प्लेटफॉर्म पर फुट ओवर ब्रीज निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। वैसे इससे गुजरने के लिए यात्रियों को अच्छी दूरी तय करनी होगी। रेलवे प्लेटफॉर्म पर जिस जगह फुट ओवर ब्रीज ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:16:44
सोजत। समीपतर्वी ग्राम बिलावास के ग्रामीणों ने गंवाई नदी में हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार राजेश डागा को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाही करने का अनुरोध किया है। उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा गंवाई नदी में अतिक्रमण कर पक्के मकान और बाड़े बना लिए गए हैं। अतिक्रमी गोचर भूमि व नदी में लगे अंग्रेजी बबूल के पेड़ों की कटाई कर उन्हें बेच रहे हैं। अतिक्रमण करने से पानी की आवक में रुकावट पैदा हो रही है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देते समय भानुप्रकाश, खींवार..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:16:28
सोजत & प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को ग्राम खारिया नींव में आयोजित शिविर में 70 वर्षीय तार कंवर के लिए वरदान बन कर आया। जिसके लिए वह वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही थी, वही कार्य सहजता के साथ शिविर में हो गया।
खारिया नींव में लगे शिविर में आई वृद्धा पर शिविर प्रभारी एसडीएम भागीरथ विश्नोई की अचानक नजर पड़ गई। उन्होंने उसे पास बुलाकर उसकी समस्या पूछी। प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वृद्धा तारकंवर ने बताया कि उसके पति के निधन के बाद राजस्व रिकार्ड में उसके उसका व उसके आश्रितों के नाम अभी तक दर्ज नहीं है, जिसे लिखवाने के लिए वह कई बार चक्कर काट चुकी है। ले..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:16:16
सोजत। कड़ाके की ठंड को देखते हुए बच्चों के हित में कलेक्टर नीरज के पवन ने निजी विद्यालयों का समय बदलकर प्रात: ९ बजे करने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद नगर में कई निजी विद्यालयों द्वारा कलेक्टर के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। कड़ाके की ठंड में सवेरे ६ बजे उठकर बच्चे तैयार होते हैं तथा ७ बजे खुली टैक्सियों में बैठ कर ठिठुरते हुए विद्यालय जाने को मजबूर हैं। ज्ञातव्य है कि हिमाचल के आसपास बर्फबारी एवं उत्तरी-पूर्वी हवा के कारण पाली जिले क ा न्यूनतम पारा भी ८.६ डिग्री सेल्सियस हो गया है। सर्दी लगातार बढ़ रही है।
दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:16:05
रायपुर मारवाड़ & विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में हनुवंत शक्ति जागरण के लिए रविवार को कुशालपुरा गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें पूर्व सरपंच हीराराम माली, नारायणलाल सीरवी, अमरनाथ, किशन पालीवाल सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। हनुवंत शक्ति जागरण के लिए 28 दिसंबर को कुशालपुरा गांव में 51 कुंडीय यज्ञ हवन करने का निर्णय किया गया, जिसमें 200 जोड़े बैठेंगे। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री परमेश्वर जोशी ने हनुवंत शक्ति जागरण के उद्देश्यों की जानकारी दी।
दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:15:48
शिवगंज। सर्दी प्रारंभ होते ही वर्षों पुरानी परम्परा के चलते शहर सहित आस-पास के गांवों में बैलों से चलाई जाने वाली घाणियां शुरू हो गई हंै। इन घाणियों में विशेषकर तिल्ली की पिसाई कर उसका तेल निकाला जाता है एवं सेली तैयार की जाती है। हालांकि पहले से अब घाणियों का चलन काफी कम हुआ है। इसकी वजह है कि बैल से चलने वाली इन घाणियों में तिल्लों की पिसाई के लिए अधिक समय व्यतीत होता है और बैल के लिए साल-भर चारा-पानी पर मुनाफे से ज्यादा धन खर्च करना पड़ता है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक मोटर व डीजल इंजन से संचालित घाणियों से महीनों का काम दिनों में हो जाता है। इसके बावजूद सर्दी के मौसम में अधिक..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:15:34
जोजावर& पिछले दो दिनों से चल रही तेज हवाओं के साथ सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। ठंड की वजह से लोग सुबह व शाम को बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, तो दुकानें शाम ढलते ही बंद हो जा रही हैं। शाम के समय गांवों में लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, तो लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आते हैं।
बूसी&कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में दो दिनों से सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। इसके कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। कड़ाके की सर्दी के कारण ग्रामीण शाम को छह बजे से ही दरवाजा बंद कर रजाइयों में दुबक जा रहे हैं। वहीं सुबह 8 बजे के बाद ही थोड़ी बहुत चहल पहल होती है। मंगलवार को भी दिन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:15:20
मारवाड़ जंक्शन & सीरवी समाज की बैठक बढ़ेर में हुई। इसमें समाज भवन, छात्रावास के लिए कोष, निर्माणाधीन आई माता मंदिर, समाज के विकास के लिए कुरीतियां मिटाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य फूटरमल चौधरी ने कहा कि -समाज विकास के लिए वर्तमान में बालिका शिक्षा आवश्यक है। बालिकाओं का बाल विवाह नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर गणपत लाल, पूर्व सरपंच खिंवाराम अखावास, रूपाराम, धीसाराम, रामलाल, केसाराम, प्रेमाराम, भगाराम आदि उपस्थित थे।
दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:15:00
मारवाड़ जंक्शन & चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले में नवचयनित जनमंगल जोड़ों के लिए चौधरी समाज छात्रावास सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया। प्रशिक्षक एवं ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अश्विनी कुमार मौर्य के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जनमंगल जोड़ों को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक हिरेंद्र वैष्णव ने बताया कि प्रशिक्षण मेें जनमंगल जोड़ों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, परिवार नियोजन एवं पुरुष व महिला नसबंदी, मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी आदि विषयों का प्रशिक्षण दिय..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:14:43
देसूरी। क्षेत्र के खेतों में लगी गोभी की फसल में कीड़ा लगने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। कीड़ा लगने से गोभी की पैदावार पर भी विपरीत असर पड़ा है। किसानों ने महंगे दामों में बीज खरीदकर गोभी की फसल लगाई थी, मगर इस फसल को ऐसा कीड़ा लगा कि उसने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
उल्लेखनीय है कि देसूरी क्षेत्र में लगभग सभी किसानों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कु ओं पर हरी सब्जियों की पैदावार करने को लेकर महंगे दामों पर बीज खरीदकर गोभी, पालक, बैंगन सहित अन्य सब्जियों की बुआई की। मगर जैसे ही गोभी की फसल बड़ी हुई उसमें सेमीलूपर नाम का कीड़ा लग गया, जिसने सब्जी के पत्तों को नष्..