सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:15:00 
	
	
मारवाड़ जंक्शन & चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले में नवचयनित जनमंगल जोड़ों के लिए चौधरी समाज छात्रावास सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया। प्रशिक्षक एवं ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अश्विनी कुमार मौर्य के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जनमंगल जोड़ों को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक हिरेंद्र वैष्णव ने बताया कि प्रशिक्षण मेें जनमंगल जोड़ों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, परिवार नियोजन एवं पुरुष व महिला नसबंदी, मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। नवज्योति विकास संस्थान लुणावा के सहयोग से राज्य में प्रथम बार जनमंगल जोड़ों को पहचान-पत्र बनवा कर प्रशिक्षक द्वारा वितरण किया गया। समापन के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की एलएचवी सुकुमारी, पीआर मीणा, सोहनलाल, रमेश गर्ग आदि उपस्थित थे। 
दैनिक भास्कर