सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:16:56
सोजत रोड & रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं. 1 से 2 पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं। यह कार्य करीब तीन माह मेंं पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे। गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म एक से दो पर आने-जाने के लिए अभी तक यात्री पटरियों के ऊपर से होकर गुजरते हैं, जिससेे हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है, साथ ही महिलाएं, वृद्ध यात्री व बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। प्लेटफॉर्म पर फुट ओवर ब्रीज निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। वैसे इससे गुजरने के लिए यात्रियों को अच्छी दूरी तय करनी होगी। रेलवे प्लेटफॉर्म पर जिस जगह फुट ओवर ब्रीज का निर्माण करवाया जा रहा है, वह मेन गेट से दूर होने के साथ प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर है। ऐसे में ट्रेन के दूसरे छोर पर उतरने व चढऩे वाले यात्रियों को अच्छी दूरी तय करनी पड़ेगी।
दैनिक भास्कर