सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:15:34 
	
	
जोजावर& पिछले दो दिनों से चल रही तेज हवाओं के साथ सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। ठंड की वजह से लोग सुबह व शाम को बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, तो दुकानें शाम ढलते ही बंद हो जा रही हैं। शाम के समय गांवों में लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, तो लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आते हैं।
बूसी&कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में दो दिनों से सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। इसके कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। कड़ाके की सर्दी के कारण ग्रामीण शाम को छह बजे से ही दरवाजा बंद कर रजाइयों में दुबक जा रहे हैं। वहीं सुबह 8 बजे के बाद ही थोड़ी बहुत चहल पहल होती है। मंगलवार को भी दिनभर सर्द हवा चलते रहने से लोग ऊनी कपड़े पहने व शाम को अलाव तापते नजर आए। 
दैनिक भास्कर