सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:17:08 
	
	
जोधपुर.शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में अब सरकारी सीटी स्कैन मशीन ही लगेगी। राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मथुरादास माथुर अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) योजना के तहत लगने वाली सीटी स्कैन मशीन के संबंध में एकलपीठ के निर्णय की पुष्टि करते हुए प्रार्थी मानव रोग जांच केंद्र व अन्य की विशेष अपील खारिज कर दी है। 
मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई के दौरान डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से सरकारी वकील आरएल जांगिड़ ने न्यायालय में कहा कि सरकार ने नई तकनीक की बड़ी मशीन लगाने के लिए चार करोड़ रुपए जारी करने के साथ ही मशीन खरीद के आदेश दे दिए हैं। यह मशीन जल्द ही लगने वाली है। इस पर खंडपीठ ने प्रार्थी की अपील खारिज कर दी।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने वर्ष 2008 में मानव रोग जांच सेवा केंद्र को पीपीपी योजना के तहत मशीन लगाने के आदेश दिए थे। 
इसके तहत एमडीएम अस्पताल में केंद्र की मशीन से लोगों को महज 666 रुपए में जांच की सुविधा मिलनी थी। 
बाद में जांच के दौरान लगने वाले कंट्रास्ट को लेकर मामला उलझ गया। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था। 
दैनिक भास्कर