सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:15:20 
	
	
मारवाड़ जंक्शन & सीरवी समाज की बैठक बढ़ेर में हुई। इसमें समाज भवन, छात्रावास के लिए कोष, निर्माणाधीन आई माता मंदिर, समाज के विकास के लिए कुरीतियां मिटाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य फूटरमल चौधरी ने कहा कि -समाज विकास के लिए वर्तमान में बालिका शिक्षा आवश्यक है। बालिकाओं का बाल विवाह नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर गणपत लाल, पूर्व सरपंच खिंवाराम अखावास, रूपाराम, धीसाराम, रामलाल, केसाराम, प्रेमाराम, भगाराम आदि उपस्थित थे। 
दैनिक भास्कर