सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Dec 2010, 01:03:19 
	
	
नेरुल (नवी मुम्बई),सीरवी समाज के जागरुक युवकों ने एक "सीरवी युवा मण्डल नेरुल (नवी मुम्बई)"के नाम की संस्था का गठन किया हैं। संस्था के सतिव प्रवीण भंवरलाल जी गहलोत ने बताया कि यह युवा मण्डल समाज के युवावों के लिए रचनातम्क कार्य करेगा और समाज के युवा वर्ग में शिक्षा,संस्कार,करियर व धार्मिक भावना जागृत करने के लिए समय समय पर समारोह व शिवीर का अयोजन करेगा साथ ही समाज के हर वर्ग को आपस में जोड़ने का प्रयास रहेगा।
मण्डल के अध्यक्ष के रुप में श्री अमराराम नारायणलाल जी हाम्बड़ (नेरूल), सचिव: श्री प्रवीण भंवरलाल जी गहलोत (नेरूल), सहसचिव: श्री मोहनलाल दुर्गाराम जी भायल (नेरूल) व कोशाध्यक्ष: श्री चेलाराम भालारामजी चोयल (नेरूल) नियुक्त किये गये हैं, साथ ही श्री भंवरलाल रुपाराम जी हाम्बड़ (नेरुल) व चुन्नीलाल रुपाराम जी हाम्बड़ (नेरुल)सदस्य हैं। अधिक जानकारी के लिए आप +91 9702447810, email id- sirvipraveen@rediffmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी एक संदेश आया.......
SIRVI YUVA MANDAL NERUL {NAVI MUMBAI }
प्रेसिडेंट : जगदीश वागतराम जी हांबाड़ (नेरूल)
वाइस प्रेस्देंट : अमराराम नारायणलाल जी हांबाड़ (नेरूल)
सचिव: प्रवीण भंवरलाल जी गहलोत (नेरूल)
MOB.NO -9702447810 { sirvipraveen@rediffmail.com}
सहसचिव: मोहनलाल दुर्गाराम् जी भायल (नेरूल)
कोसदायक: चेलाराम भालाराम चॉयल (नेरूल)
सदस्य
भावरलाल रूपाराम जी हंबाड़ (नेरूल)
चुनिलाल रूपाराम जी हांबाड़ (नेरूल)
कालूराम रागारम् जी परमार (नेरूल)
खीमराज रागाराम जी परमार (नेरूल)
बाबूलाल नेना रामजी परमार (पनवेल)
दीपेश वागा रामजी सीरवी (ऐरोली)
चामणारम नेना रामजी (हांबाड़) (ऐरोली)