सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:16:44 
	
	
सोजत। समीपतर्वी ग्राम बिलावास के ग्रामीणों ने गंवाई नदी में हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार राजेश डागा को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाही करने का अनुरोध किया है। उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा गंवाई नदी में अतिक्रमण कर पक्के मकान और बाड़े बना लिए गए हैं। अतिक्रमी गोचर भूमि व नदी में लगे अंग्रेजी बबूल के पेड़ों की कटाई कर उन्हें बेच रहे हैं। अतिक्रमण करने से पानी की आवक में रुकावट पैदा हो रही है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देते समय भानुप्रकाश, खींवाराम, मांगीलाल, मंगलाराम, हेमाराम आदि उपस्थित थे।
दैनिक भास्कर