सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:16:05

रायपुर मारवाड़ & विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में हनुवंत शक्ति जागरण के लिए रविवार को कुशालपुरा गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें पूर्व सरपंच हीराराम माली, नारायणलाल सीरवी, अमरनाथ, किशन पालीवाल सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। हनुवंत शक्ति जागरण के लिए 28 दिसंबर को कुशालपुरा गांव में 51 कुंडीय यज्ञ हवन करने का निर्णय किया गया, जिसमें 200 जोड़े बैठेंगे। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री परमेश्वर जोशी ने हनुवंत शक्ति जागरण के उद्देश्यों की जानकारी दी।
दैनिक भास्कर