सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:17:30 
	
	
बाली  । बाली सुमेरपुर एवं देसूरी की जनता एवं समाज सेवी तथा नेतागण जन प्रतिनिधि एवं पेंशन समाज सहित उद्योगपतियों की बेहद मांग एवं बार बार बैठकों में प्रस्ताव लेने के बाद भी आज दिन तक बाली जिला बनना तो दूर बाली को अतिरिक्ति जिला कले्क्टर कार्यालय भी नसीब नहीं हो सका । जानकारी के अनुसार बाली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोलने की मांग आज से 15 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी, जो चलते चलते आज से 10 वर्ष पूर्व बाली सहित सुमेरपुर एवं देसूरी की जनता व समाज सेवियों एवं जन प्रतिनिधियों तथा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थओं ने आन्दोलन करने के साथ ही चुनावों में भी प्रतिनिधियों ने घोषणा की थी, कि उनके विजय होने पर बाली को जिला बनाकर ही रहेंगे। इतना ही नहीं वर्तमान पाली सांसद बद्रीराम जाखड ने भी विजय होती ही बाली स्थित गौमाता मेले में घोषणा की थी, कि बाली को जिला तो नहीं बाली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय जरूर खोला जाएगा।  उपखण्ड अधिकारी स्तर भी आज से पांच वर्ष पूर्व बाली देसूरी सुमेरपुर की जनसंख्या, भोगोलिक विवरण, देवस्थान गांवो की संख्या आदि की भी सर्वे कर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भेजी गई है। 
दैनिक नवज्योति