सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2010, 17:03:32

बिलाड़ा, राष्ट्रीय जंबूरी हैदराबाद में भाग लेने के लिए दो से नौ जनवरी तक आदर्श शिक्षण संस्थान उमावि बिलड़ा की तीन गाइड्स का चयन हुआ है। प्रबंधक गोविंदराम सीरवी ने बताया कि गाइड उर्मिला, मेघना राठौड़ व दीपिका पटेल का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र वैष्णव ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा से छात्रा लीला सीरवी का भी इस राष्ट्रीय जंबूरी में चयन हुआ जो इस दल के साथ सम्मिलित होंगी। विद्यालाय की गाइड्स जंबूरी में राजस्थान की सांस्कृति झलकी के साथ विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करेंगी।