सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:14:43
देसूरी। क्षेत्र के खेतों में लगी गोभी की फसल में कीड़ा लगने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। कीड़ा लगने से गोभी की पैदावार पर भी विपरीत असर पड़ा है। किसानों ने महंगे दामों में बीज खरीदकर गोभी की फसल लगाई थी, मगर इस फसल को ऐसा कीड़ा लगा कि उसने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
उल्लेखनीय है कि देसूरी क्षेत्र में लगभग सभी किसानों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कु ओं पर हरी सब्जियों की पैदावार करने को लेकर महंगे दामों पर बीज खरीदकर गोभी, पालक, बैंगन सहित अन्य सब्जियों की बुआई की। मगर जैसे ही गोभी की फसल बड़ी हुई उसमें सेमीलूपर नाम का कीड़ा लग गया, जिसने सब्जी के पत्तों को नष्टï करना शुरू कर दिया। इसके कारण गोभी की पैदावार पर काफी प्रभावित हुई है। किसानों ने बताया कि सब्जी के सीजन में मंडी में भी गोभी की अच्छी कीमत मिल रही है, मगर कीड़े लगने से फसल बर्बाद हो रही है।
दवा का असर नहीं
गोभी की फसल में लगा कीड़ा सब्जी को पूरी तरह नष्टï कर रहा है। कई बार दवाइयों का छिड़काव करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हो रहा है।
-गणेश प्रजापत, किसान, काणा
किसानों अगर मिथाइल पैराथियान पाऊडर 25 किलो प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें तो कीड़े से छुटकारा मिल सकता है।
-तुलसीराम, कृषि पर्यवेक्षक, देसूरी
दैनिक भास्कर