सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:16:28 
	
	
सोजत & प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को ग्राम खारिया नींव में आयोजित शिविर में 70 वर्षीय तार कंवर के लिए वरदान बन कर आया। जिसके लिए वह वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही थी, वही कार्य सहजता के साथ शिविर में हो गया। 
खारिया नींव में लगे शिविर में आई वृद्धा पर शिविर प्रभारी एसडीएम भागीरथ विश्नोई की अचानक नजर पड़ गई। उन्होंने उसे पास बुलाकर उसकी समस्या पूछी। प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वृद्धा तारकंवर ने बताया कि उसके पति के निधन के बाद राजस्व रिकार्ड में उसके उसका व उसके आश्रितों के नाम अभी तक दर्ज नहीं है, जिसे लिखवाने के लिए वह कई बार चक्कर काट चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। इस पर तुरंत एसडीएम ने प्रकरण को धारा 88 आरटीएक्ट में दर्ज कर लोक अदालत में निर्णित किया और विधि पूर्वक कार्यवाही के बाद तारकंवर व उसकी पुत्रियों के नाम खातेदारी में दर्ज करने के आदेश दिए। वर्षों की मेहनत के बाद अपना हक मिलने पर वृद्धा की आंखों से अश्रुधारा बह निकली। साथ ही एसडीएम द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण ग्रामसेवक रणवीरसिंह तथा कृषि पर्यवेक्षक नरपतसिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। तहसीलदार राजेश डागा ने बताया कि कैंप में 194 मूलनिवास प्रमाण पत्र, 1086 जाति प्रमाण पत्र, 286 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 15 बंटवारा प्रकरणों का निस्तारण, 83 म्यूटेशन, 3 पासबुकों का वितरण, 7 राजस्व अभिलेखों की प्रतियां जारी, 136 आरएलआरके दो मामले तथा लोक अदालत के 9 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 33 आवेदकों को पेेंशन जारी, 5 पट्टों, दो आस्था कार्ड का वितरण किया गया। 13 निशक्तों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस अवसर पर शनिधाम ट्रस्ट के प्रतिनिधि रामपाल द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। शिविर में प्रधान राजेशसिंह कच्छवाह, बीडीओ महावीरसिंह राठौड़, कांग्रेस नेता रतन पंवार, धीनावास सरपंच परमेश्वर खत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
दैनिक भास्कर