सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1591 - 1605 of 2175   Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2010, 23:18:47
बिलाड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री व आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के 69 वे जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर रानी देवेंद्र कुमारी पब्लिक स्कूल में बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम व भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्म गुरु माधवसिंह थे। सांस्कृतिक समारोह का मंच संचालन सत्यदेव सिंह चारण व अमृता माहेश्वरी ने किया। इसमें बच्चों ने अनेक ग्रुप डांस प्रस्तुत किए। कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता रचनाकार व साहित्यकार राजेश विद्रोही ने की। चालकदान राजस्थानी ने राजस्थानी भ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2010, 22:17:45

प्रस्तुति - कैलाश मुकाती
टोंकी जिला धार म.प्र.,सस्नेह पूर्व आत्मिक आमंत्रण मनावरः- म.प्र. के धार जिला तह. मनावर ग्राम टोंकी में श्री आई माताजी मंदिर का जीर्वोद्धार करके नव निर्मित भव्य मंदिर श्री आई माताजी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 8 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा मुख्य आयोजन के साथ धर्मगुरू दीवान साहब श्री माधवसिंहजी राठौड़ के सानिध्य में सम्पन्न होने जा रहा है। सभी पाठक बन्धुओं को महोत्सव में पधारने का निवेदन है। सभी समाजजनों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
पं. अरूणजोशी द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जायेगा। ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2010, 22:17:24

प्रस्तुति - कैलाश मुकाती
श्री आई माताजी की असीम कृपा तथा आर्शीवाद से धार जिले के छोटे से गांव लुन्हेरा सड़क में नवनिर्मित बडेर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आने वाली फाल्गुन शुल्क पक्ष पंचमी 9 मार्च को रखा गया है। एक छोटे से गांव में जिसमें मात्र 50 सीरवी परिवार बसते है, जिन्होंने अपने स्वयं के परिश्रम और धन से न सिर्फ आई माताजी मंदिर का निर्माण कर दिया, बल्कि उसके प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयार भी पूर्व कर ली। इसी मकर संक्रांति के दिन शाम 6 बजे से आई माताजी के आर्शीवाद और धर्मगुरू श्री माधवसिंहजी दीवान साहब को साक्षी मान कर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु बोलियों का आयोजन रखा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2010, 22:59:18

बिलाड़ा, हर्ष मार्ग स्थित नवनिर्मित मंदिर में रविवार को भगवान शिव की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हुई भजन संध्या में श्रद्धालु खूब झूमे। मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा इंजीनियर ओपी चौहान ने की। विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि देवों के देव महादेव की मूर्ति की स्थापना अपने आप में महत्वपूर्ण है। इस दौरान पूर्व पार्षद श्याम चौहान, पालिका अध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़, पार्षद चंद्रप्रकाश, मदनसिंह राठौड़, मिश्रीलाल, नरपतराम मेघवाल, जगदीश आसेरी, बंशीलाल चौहान का स्वागत किया गया। समारोह में रमेश प्रजापत, पन्नालाल सीरवी सहित अनेक श..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2010, 22:58:57
बिलाड़ा, रानी देवेंद्र कुमारी पब्लिक स्कूल आई माता प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन सोमवार को होगा। आई पंथ के धर्म गुरू दीवान माधव सिंह ने बताया कि विद्यालय के 11वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया जायेगा। दीवान साहब ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में विश्व विख्यात कवि चालकदान राजस्थानी, गजेंद्र कविया सीकर, राजेंद्र विद्रोह नागौर, सोहनदान चारण नागौर, सूर्य प्रकाश सूर्य फलौदी, प्रहलादसिंह जोरडा, प्रसिद्ध कवियत्रि श्वेता जोशी, कमलेश निहालिया, शक्तिसिंह चारण, श्रवणदान शून्य सहित देश-विदेश के कवि अपनी आवाज से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करे..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2010, 22:58:31
सोजत,नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नागरिकों ने ट््रïोमा यूनिट स्थापित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने राजस्थान के कार्यवाहक राज्यपाल शिवराज पाटिल व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा है। पाली जिला विकास मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवंत राज सिंघवी, सुखदेव सांदु, शिव सेना प्रदेश उपप्रमुख कैलाश दवे, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधन लाल गहलोत, वरिष्ठ शिक्षाविद कन्हैयालाल शर्मा, विनीत राय भटनागर, पूर्व पार्षद हीरालाल आर्य, राजेश तंवर आदि ने बताया कि पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे के प्रयासों से केंद्र प्रवर्तित योजना एवं विदेशी अनु..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2010, 22:58:06
जोधपुर। समूचा मारवाड़ रविवार को कड़ाके की ठण्ड की चपेट में आ गया। जैसलमेर के नहरी क्षेत्र चांधण में पारा जमाव बिन्दु से नीचे 0.5 डिग्री सेल्सियस और माउंट आबू में जीरो डिग्री रहा। शीतलहर और कोहरे से वहां खुले मैदानों व खेतों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। पाली 0.9 डिग्री के साथ दूसरा सबसे ठण्डा स्थान साबित हुआ।
सम्भाग के अन्य हिस्सों में भी शीतलहर हाड़कम्पाती रही। बीती रात जोधपुर में न्यूनतम तापमान 4.2 डि.से. रेकॉर्ड किया गया जो इस मौसम की सबसे सर्द रात रही। जिले के फलोदी कस्बे में पारा 4, जैसलमेर 4.8 और बाड़मेर में 6.6 डि.से. रहने से लोगों का जनजीवन ठप हो गया। बर्फीली हवा खुले में नश..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 23:04:41
सुमेरपुर। जवाईबांध क्षेत्र में गुरूवार को चट्टानों पर मगरमच्छों को धूप का सेवन करते देखा जा रहा है। यह मगरमच्छ पर्यटकों के लिए इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। सर्दी के दिनों में तेज धूप निकलने के बाद पानी से मगरमच्छों के जमीन पर धूप सेकने का दौर चलता रहता है। यह सूर्य से अपने त्वचा में ऊर्जा का संग्रह करके इससे प्राप्त शक्ति को शिकार करने के लिए काम में लेते है।
साभार - दैनिक नवज्योति..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 23:03:52
पाली। पाली में प्रतिवर्ष होने वाने उद्योग शिल्प मेले को पाली महोत्सव के रूप में ढालने से विकास के नए आयाम इससे जुड़ गए है। पाली महोत्सव जिले के विकास की गाथा में मील का पत्थर बनने जा रहा है। महोत्सव का प्रमुख आकर्षण बिन्दु इन्वेस्टर्स मीट का आगाज से होगा। जिला कलक्टर नीरज के. पवन एवं जिले के उद्यम संगठनों के समन्वित प्रयासों से पाली में यह पहल विकास की नई कहानी लिखेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि निवेशक सम्मेलन सिर्फ प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों को बुलाने और उनसे निवेश की बातचीत भी की औपचारिकता नहीं होगी वरन् यह ठोस उद्देश्य के साथ नई शुरुआत होगी। प्रवासी राजस्थानी उद्यमि..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 23:03:00
जैतारण। कस्बे के रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर से अतिक्रमियों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया है। अतिक्रमण हटने से बस स्टैण्ड खुला- खुला सा नजर आने लगा है तथा लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल गई। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 10 जनवरी के अंक में 'अंधेरे के अतिक्रमण मे छिपा बस स्टैण्ड' शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने पर प्रशासन हरकत में आया। इस संबंध में उपखण्ड अघिकारी हरफूलसिंह यादव ने पालिका के अघिशासी अघिकारी को तीन दिन के भीतर परिसर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। कार्रवाई की जानकारी मिलने पर हाथ ठेले वाले व केबिन संचालकों ने स्वेच्छा से ठेले व केबिन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 23:02:30
बिलाड़ा, 16वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जंबूरी, शंकरापल्ली हौदराबाद आंध्रप्रदेश में भाग लेकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व एवं उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर, राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड संगठन का गौराव स्थानीय आदर्श शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा की चार बालिकाओं उर्मिला काग, मेघना राठौड़, दीपिका पटेल और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा से छात्रा लीला सीरवी ने 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित सम्मिलित शिविर, जगतपुरा, जयपुर एवं 3 से 9 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी से लौटने पर आदर्श शिक्षण संस्थान में जोरदार स्वागत किया गया।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 23:01:44
बिलाडा, मकर संक्रांति पर्व का आयोजन आदर्श महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बिलाड़ा में वाद-विवाद प्रतियोगिता के रूप में हुआ। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधव प्रकाश पटेल एवं अध्यक्षता गोविंद सीरवी तथा विशिष्ट अतिथि पारस चौहान प्राचार्य थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। इस वाद-विवाद का विषय कामकाजी महिलाओं की दोहरी भूमिका पर पक्ष व विपक्ष में बड़े जोशीले शब्दों में महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं द्वारा मौलिक विचार प्रस्तुत किए गए। महिलाओं को हिल-मिलकर परिवार में कार्य करना चाहिए जिससे घर में स्वर्ग जैसा वातावरण बन सकें। नारी ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 22:59:55
बिलाड़ा,बिलाड़ा अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी के चलते मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। 56 बेड वाले इस रेफरल अस्पताल में डॉक्टरों के 11 पद स्वीकृत हैं लेकिन केवल पांच डॉक्टर ही मरीजों को देख रहे हैं। इनमें भी दो संविदा पर नियुक्त किए गए हैं। हाल ही एक महिला सर्जन अनिता शर्मा एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक शर्मा को रिलीव कर दिया गया जबकि इनकी जगह अन्य डॉक्टरों ने ज्वाइन ही नहीं किया है। ऐसे में मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बर से जोधपुर के बीच करीब 150 किलोमीटर की दूरी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं के दौरान इलाज के लिए यही अस्पताल है। इस मा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 22:59:14
बिलाड़ा, किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की 23वीं वार्षिक आम सभा 19 जनवरी बुधवार सुबह 11 बजे दुग्ध अवशीतन केंद्र बिलाड़ा में आयोजित की जाएगी।
बिलाड़ा किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष पेमाराम लेरचा ने बताया कि इस बैठक में गत आमसभा 8 दिसंबर 2009 की कार्रवाई की पुष्टि करना वर्ष 2009-10 के ऑडिटेड लेखों का अनुमोदन करना, ऑडिट रिपोर्ट वर्ष 2009-10 के आक्षेपों की की गई पूर्ति का अनुमोदन वर्ष 2009-10 का लाभांश एवं दर अंतर राशि वितरण करने की स्वीकृति पर विचार वर्ष 2010-11 के स्वीकृत बजट के तहत माह दिसंबर 2010 तक हुए खर्चों की पुष्टि व आगामी वर्ष 2011-12 के प्रस्तावित बजट की स्वीकृति पर विचार उप रजि..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2010, 23:43:33
सोजत,धर्म की पालना व उसके नियमों को जीवन में अंगीकार करना प्रत्येक मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। इससे मनुष्य का जीवन उज्जवल व पवित्र बनता है। साथ ही जीवन में सुख, समृद्घि के साथ ही शांति प्राप्त होती है। यह उद्गार सीरवी समाज के धर्मगुरु व पूर्व काबिना मंत्री माधवसिंह दीवान ने गुरुवार दोपहर समीपवर्ती ग्राम मंडला स्थित बेरा बाउडा पर आयोजित धर्मसभा में व्यक्त किए। समारोह संयोजक मांगीलाल सोलंकी व राजाराम सोलंकी की अगुवाई में आयोजित बीज उजमणा महोत्सव के तहत दीवान ने बताया कि हाल ही में सीरवी समाज के पंचगणों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन..