सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 22:59:14

बिलाड़ा, किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की 23वीं वार्षिक आम सभा 19 जनवरी बुधवार सुबह 11 बजे दुग्ध अवशीतन केंद्र बिलाड़ा में आयोजित की जाएगी।
बिलाड़ा किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष पेमाराम लेरचा ने बताया कि इस बैठक में गत आमसभा 8 दिसंबर 2009 की कार्रवाई की पुष्टि करना वर्ष 2009-10 के ऑडिटेड लेखों का अनुमोदन करना, ऑडिट रिपोर्ट वर्ष 2009-10 के आक्षेपों की की गई पूर्ति का अनुमोदन वर्ष 2009-10 का लाभांश एवं दर अंतर राशि वितरण करने की स्वीकृति पर विचार वर्ष 2010-11 के स्वीकृत बजट के तहत माह दिसंबर 2010 तक हुए खर्चों की पुष्टि व आगामी वर्ष 2011-12 के प्रस्तावित बजट की स्वीकृति पर विचार उप रजिस्ट्रार महोदय सहकारी समितियां जोधपुर की ओर से उप नियम संख्या 5, 3, 11, 61 में नया प्रावधान करने पर विचार, मुख्यालय के पीछे चौक में भवन निर्माण की स्वीकृति पर विचार पर बैठक में चर्चा होगी।
साभार - दैनिक भास्कर