सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 23:03:00

जैतारण। कस्बे के रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर से अतिक्रमियों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया है। अतिक्रमण हटने से बस स्टैण्ड खुला- खुला सा नजर आने लगा है तथा लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल गई। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 10 जनवरी के अंक में 'अंधेरे के अतिक्रमण मे छिपा बस स्टैण्ड' शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने पर प्रशासन हरकत में आया। इस संबंध में उपखण्ड अघिकारी हरफूलसिंह यादव ने पालिका के अघिशासी अघिकारी को तीन दिन के भीतर परिसर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। कार्रवाई की जानकारी मिलने पर हाथ ठेले वाले व केबिन संचालकों ने स्वेच्छा से ठेले व केबिन हटा लिए।
साभार - राजस्थान पत्रिका