सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 23:01:44
बिलाडा, मकर संक्रांति पर्व का आयोजन आदर्श महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बिलाड़ा में वाद-विवाद प्रतियोगिता के रूप में हुआ। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधव प्रकाश पटेल एवं अध्यक्षता गोविंद सीरवी तथा विशिष्ट अतिथि पारस चौहान प्राचार्य थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। इस वाद-विवाद का विषय कामकाजी महिलाओं की दोहरी भूमिका पर पक्ष व विपक्ष में बड़े जोशीले शब्दों में महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं द्वारा मौलिक विचार प्रस्तुत किए गए। महिलाओं को हिल-मिलकर परिवार में कार्य करना चाहिए जिससे घर में स्वर्ग जैसा वातावरण बन सकें। नारी ही हमारी संस्कृति की पोषक है, मां बालक की प्रथम गुरु है। इस स्पर्धा के युग में अपनी शक्ति का उपयोग सृजनात्मक कार्यों में करके उत्तरोतर आगे बढ़े। संस्थापक व वृक्ष बंधु की उपाधि से नवाजे जाने वाले गोविंद सीरवी ने बताया महान माताओं की गोद में चरित्रवान पीढ़ी का जन्म होता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी का स्वागत कर जीवन में उमंग एवं उल्लास भरकर अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर होते रहने की प्रेरणा दी।
साभार - दैनिक भास्कर