सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2010, 23:43:33
सोजत,धर्म की पालना व उसके नियमों को जीवन में अंगीकार करना प्रत्येक मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। इससे मनुष्य का जीवन उज्जवल व पवित्र बनता है। साथ ही जीवन में सुख, समृद्घि के साथ ही शांति प्राप्त होती है। यह उद्गार सीरवी समाज के धर्मगुरु व पूर्व काबिना मंत्री माधवसिंह दीवान ने गुरुवार दोपहर समीपवर्ती ग्राम मंडला स्थित बेरा बाउडा पर आयोजित धर्मसभा में व्यक्त किए। समारोह संयोजक मांगीलाल सोलंकी व राजाराम सोलंकी की अगुवाई में आयोजित बीज उजमणा महोत्सव के तहत दीवान ने बताया कि हाल ही में सीरवी समाज के पंचगणों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन के साथ ही समाज सुधार के विषय में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है, जिन्हें हम सभी को अपनी ईमानदारी के साथ ही पालन करना है। इस अवसर पर जति भगाबाबा, भंवर महाराज नारलाई, उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, प्रधान राजेशसिंह कच्छवाह, मंडला सरपंच नारायणलाल सीरवी, धीनावास सरपंच परमेश्वर खत्री, जिला परिषद सदस्य ताराराम सीरवी, गागुडा सरपंच छैलाराम सीरवी, भरतसिंह सरदारपुरा आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए। संचालन महेंद्रसिंह लखावत ने किया। प्रारंभ में आयोजक परिवार के द्वारा धर्मगुरु दीवान, संतों व अतिथियों के साथ ही पुखाराम काग, भोमाराम सैणचा, ढगलाराम धीनावास, जोगाराम, जयराम आदि का गोपालराम व डावरराम आदि ने साफा व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।