सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 23:04:41

सुमेरपुर। जवाईबांध क्षेत्र में गुरूवार को चट्टानों पर मगरमच्छों को धूप का सेवन करते देखा जा रहा है। यह मगरमच्छ पर्यटकों के लिए इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। सर्दी के दिनों में तेज धूप निकलने के बाद पानी से मगरमच्छों के जमीन पर धूप सेकने का दौर चलता रहता है। यह सूर्य से अपने त्वचा में ऊर्जा का संग्रह करके इससे प्राप्त शक्ति को शिकार करने के लिए काम में लेते है।
साभार - दैनिक नवज्योति