सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 23:02:30

बिलाड़ा, 16वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जंबूरी, शंकरापल्ली हौदराबाद आंध्रप्रदेश में भाग लेकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व एवं उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर, राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड संगठन का गौराव स्थानीय आदर्श शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा की चार बालिकाओं उर्मिला काग, मेघना राठौड़, दीपिका पटेल और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा से छात्रा लीला सीरवी ने 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित सम्मिलित शिविर, जगतपुरा, जयपुर एवं 3 से 9 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी से लौटने पर आदर्श शिक्षण संस्थान में जोरदार स्वागत किया गया।
साभार - दैनिक भास्कर