सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2010, 23:03:52
पाली। पाली में प्रतिवर्ष होने वाने उद्योग शिल्प मेले को पाली महोत्सव के रूप में ढालने से विकास के नए आयाम इससे जुड़ गए है। पाली महोत्सव जिले के विकास की गाथा में मील का पत्थर बनने जा रहा है। महोत्सव का प्रमुख आकर्षण बिन्दु इन्वेस्टर्स मीट का आगाज से होगा। जिला कलक्टर नीरज के. पवन एवं जिले के उद्यम संगठनों के समन्वित प्रयासों से पाली में यह पहल विकास की नई कहानी लिखेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि निवेशक सम्मेलन सिर्फ प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों को बुलाने और उनसे निवेश की बातचीत भी की औपचारिकता नहीं होगी वरन् यह ठोस उद्देश्य के साथ नई शुरुआत होगी। प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों से लिखित में निवेश संबंधी सहमति होगी जिसे शीघ्र ही कार्यरूप में ढाला जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि पाली में डेडीकेटेड फ्रे्रट कॉरिडोर’ एवं दिल्ली -मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के गुजरने से विकास की व्यापक संभावनाए हैं। साथ ही इस जिले की जोधपुर, उदयपुर एवं अजमेर संभागों की सीमा से लगा होने के कारण भौगोलिक स्थिति भी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि इन्ही बिन्दुओं के
मद्देनजर पाली महोत्सव में एक हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है। इस सम्मेलन में प्रवासी राजस्थानियों को कपडा उद्योग, कृषि उत्पाद प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग, आयुर्वेदिक दवा, हड्डी, ऊन, स्टील फेब्रिकेशन, न्यूनतम जल खपत आदि पर आधारित उद्यमों के प्रति आकर्षित एवं प्रोत्साहित कर पाली को प्रदूषण मुक्त
विकास की राह पर ले जाया जाएगा।
साभार - दैनिक नवज्योति