सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2010, 22:58:06

जोधपुर। समूचा मारवाड़ रविवार को कड़ाके की ठण्ड की चपेट में आ गया। जैसलमेर के नहरी क्षेत्र चांधण में पारा जमाव बिन्दु से नीचे 0.5 डिग्री सेल्सियस और माउंट आबू में जीरो डिग्री रहा। शीतलहर और कोहरे से वहां खुले मैदानों व खेतों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। पाली 0.9 डिग्री के साथ दूसरा सबसे ठण्डा स्थान साबित हुआ।
सम्भाग के अन्य हिस्सों में भी शीतलहर हाड़कम्पाती रही। बीती रात जोधपुर में न्यूनतम तापमान 4.2 डि.से. रेकॉर्ड किया गया जो इस मौसम की सबसे सर्द रात रही। जिले के फलोदी कस्बे में पारा 4, जैसलमेर 4.8 और बाड़मेर में 6.6 डि.से. रहने से लोगों का जनजीवन ठप हो गया। बर्फीली हवा खुले में नश्तर की तरह चुभती रही थी। हाथों-पैरों में गलन के चलते दिन में भी अलाव व रूम-हीटर जलाने पड़े।
टंकियों से आया बर्फीला पानी
देश के उत्तरी हिस्से में बर्फबारी के चलते रविवार को सूर्यनगरी में अधिकतम तापमान 21.8 और न्यूनतम 4.2 डि.से. मापा गया। सुबह सुबह कड़ाके की ठण्ड ने शहरवासियों की हालत खराब कर दी। सुबह दस बजे तक छत पर रखी पानी की टंकियों में बर्फीला पानी आ रहा था। कई लोगों की तो पानी में हाथ डालने तक की हिम्मत नहीं हुई। दिन भर बर्फीली हवा चलने और सरकारी छुट्टी होने से लोग जगह-जगह धूप सेकते हुए मिले।
हाथ अकड़ गए
जिले के फलोदी कस्बे में दिन का पारा 22.4 और रात का 4 डि.से. रहा। तेज ठण्ड में अलसुबह खेतों की ओर निकले किसानों के हाथ सर्दी से अकड़ गए। तेज धूप निकलने तक उन्होंने काम छोड़कर अलाव लगाए।
धोरों में गलन
सीमावर्ती बाड़मेर और जैसलमेर में शीतलहर से चलने से ग्रामीण शाम ढलते ही रजाइयों में दुबक गए। चांधण में पारा -0.5 डि.से. रहा। वहां खेतों में खड़ी फसल पर बर्फ जम गई। बाड़मेर में दिन का पारा 22.4 और जैसलमेर में 23.9 डि.से. दर्ज किया गया।
जमाव बिन्दु के करीब पाली
गोडवाड़ अंचल में भी कड़ाके की ठण्ड पड़ी। पाली में दिन का पारा जहां 22.4 डि.से. रहा, वहीं देर रात यह 0.9 डि.से. पर पहुंच गया। तेज ठण्ड में लोगों के दांत किटकिटाने लग गए।
साभार - राजस्थान पत्रिका