सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2010, 22:58:31
सोजत,नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नागरिकों ने ट््रïोमा यूनिट स्थापित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने राजस्थान के कार्यवाहक राज्यपाल शिवराज पाटिल व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा है। पाली जिला विकास मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवंत राज सिंघवी, सुखदेव सांदु, शिव सेना प्रदेश उपप्रमुख कैलाश दवे, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधन लाल गहलोत, वरिष्ठ शिक्षाविद कन्हैयालाल शर्मा, विनीत राय भटनागर, पूर्व पार्षद हीरालाल आर्य, राजेश तंवर आदि ने बताया कि पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे के प्रयासों से केंद्र प्रवर्तित योजना एवं विदेशी अनुदान से ट्रोमा यूनिट का निर्माण होना था। इसके लिए बकायदा राउप्रावि नं.१ के पुराने भवन को खाली भी करवाया गया। दो करोड़ के प्रस्तावित बजट के बाद ६५ लाख की प्रथम किश्त भी जारी की गई। मार्च २००५ में कलेक्टर ने विद्यालय भवन को च्ििकत्सालय क ो विधिवत सौंप दिया। ५० हजार रुपए की दवाइयां, एक एंबुलेंस नं. १०६ जयपुर से आई। फ र्नीचर एवं वर्ष २००७में ३०हजार की राशि से दवाइयां भी आई। इसके बाद सरकारी नीति में परिवर्तन के बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई।
साभार - दैनिक भास्कर