सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2010, 22:59:18


बिलाड़ा, हर्ष मार्ग स्थित नवनिर्मित मंदिर में रविवार को भगवान शिव की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हुई भजन संध्या में श्रद्धालु खूब झूमे। मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा इंजीनियर ओपी चौहान ने की। विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि देवों के देव महादेव की मूर्ति की स्थापना अपने आप में महत्वपूर्ण है। इस दौरान पूर्व पार्षद श्याम चौहान, पालिका अध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़, पार्षद चंद्रप्रकाश, मदनसिंह राठौड़, मिश्रीलाल, नरपतराम मेघवाल, जगदीश आसेरी, बंशीलाल चौहान का स्वागत किया गया। समारोह में रमेश प्रजापत, पन्नालाल सीरवी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर