सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2010, 22:58:57

बिलाड़ा, रानी देवेंद्र कुमारी पब्लिक स्कूल आई माता प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन सोमवार को होगा। आई पंथ के धर्म गुरू दीवान माधव सिंह ने बताया कि विद्यालय के 11वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया जायेगा। दीवान साहब ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में विश्व विख्यात कवि चालकदान राजस्थानी, गजेंद्र कविया सीकर, राजेंद्र विद्रोह नागौर, सोहनदान चारण नागौर, सूर्य प्रकाश सूर्य फलौदी, प्रहलादसिंह जोरडा, प्रसिद्ध कवियत्रि श्वेता जोशी, कमलेश निहालिया, शक्तिसिंह चारण, श्रवणदान शून्य सहित देश-विदेश के कवि अपनी आवाज से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे।
साभार - दैनिक भास्कर