सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2010, 22:17:24
प्रस्तुति - कैलाश मुकाती
श्री आई माताजी की असीम कृपा तथा आर्शीवाद से धार जिले के छोटे से गांव लुन्हेरा सड़क में नवनिर्मित बडेर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आने वाली फाल्गुन शुल्क पक्ष पंचमी 9 मार्च को रखा गया है। एक छोटे से गांव में जिसमें मात्र 50 सीरवी परिवार बसते है, जिन्होंने अपने स्वयं के परिश्रम और धन से न सिर्फ आई माताजी मंदिर का निर्माण कर दिया, बल्कि उसके प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयार भी पूर्व कर ली। इसी मकर संक्रांति के दिन शाम 6 बजे से आई माताजी के आर्शीवाद और धर्मगुरू श्री माधवसिंहजी दीवान साहब को साक्षी मान कर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु बोलियों का आयोजन रखा गया। जिसमें गांव के प्रत्येक घर से महिला, पुरूषों और युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षक रहा। महिला मंडल के द्वारा आगे आकर बोलियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में ग्राम के सकलपंचों व वरिझ्ठतनों के अलावा अतिथियों में मनावर से पधारे श्री मनीषजी राठौड़, श्री रमेशजी चोयल, श्री कैलाशजी मुकाती व जाजमखेड़ी से युवा सोहनजी सोलंकी उपस्थित थे। जहां समाज अध्यक्ष श्री जगदीशजी जमादारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। वही सोहनजी सोलंकी जाजमखेड़ी द्वारा बोलियों के लिये समाजजनों को समय-समय उपस्थित करते रहे। इस तरह बोलियों का क्रम बढ़ता रहा और समाजजनों का उत्साह देखते बन रहा था। बोलियों रात को 2 बजे तक चलती रही और गांव के माहौल को खुश नुमा बनाती रही। समाज अध्यक्ष श्री जगदीशजी जमादारीं ने बताया कि यू तो इस मंदिर का पूजन श्री रणछौड़जी पिता जामाजी राठौड़ के द्वारा 20 वषों पहले किया गया था। आर्थिक अभाव के कारण कार्य धीरे-धीरे चलता रहा। परन्तु समाज के मौजुद पंचों के द्वारा तय कर विगत पांच वर्ष से जल्दी-जल्दी धन संग्रह करके मंदिर निर्माण कार्य पूर्व करवाया। इस सहयोग में कार्य में सहयोग स्वरूप जगदीश नाथाजी राठौड़ और भुराजी अजयजी राठौड़ ने 2500 रू. स्व. श्री लाथाजी बालाजी वालाजी बर्फा द्वारा मुख्य गेट का दानकर कार्य को प्रगति प्रदान की। फिर श्री जगदीश मंगाजी जमादारीं व मोहनलाल सोहनलाल पिता कालूजी द्वारा मंदिर में लगने वाली सीमेन्ट श्री रतनलाल नाथाजी बर्फा व श्री हुकुमचंद मोतीजी चोयल द्वारा सरिया, श्री भेरूलाल पिता भीमाजी जमादारीं द्वारा गिट्टी, अशोकजी पिता स्व. श्री बाबूलाल राठौड़ द्वारा रेन, श्री ओंकारजी अजयजी राठौड़ द्वारा ईट, श्री ओंकरजी रूपाजी सेपटा, श्री गोपालजी पिता स्व. श्री देवाजी मुकाती और गोपालजी कालूजी जिराती द्वारा कारीगरी का पैसा, पूनमचंदजी राठौड़ व भगवान गोमाजी मुलेवा द्वारा फर्श हेतु 5000-5000रू. रणछौड़जी राठौड़ व बद्रीजी सेपटा ने माताजी गर्मग्रह की टाइल्स हेतु 11000रू. श्री जगदीशजी नाथाजी राठौड़ ने सेंटिंग तार, श्री मोहनलाल सोहनलाल जमादारीं द्वारा सेटिंग, तथा समाजजनों द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया गया। तत्पश्चात नव निर्मित माताजी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिये पुनः मकर संक्रांति 14.1.2011 को बोलियां लगाई गई। जिसमें लाभार्थी व उनके लाभ की राशि निम्नानुसार रही। बोलियों के अंत में अतिथियों का उद्बोधन हुआ तथा महोत्सव सफल बनाने की अपील की गई। अंत में ग्राम के जिसमें धर्मगुरू दीवान श्री माधवसिंहजी, जती भगाबाबाजी व आई माताजी का भैल रथ की उपस्थित रहेगा। अंत में ग्राम के समाजजनों और अतिथियों का आभार समाजाध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया। भूमि के दानदाता श्री कालूजी जिराती श्रीमती गेंदीबाई जिराती लुन्हेरा सड़क द्वारा दो चश्मा जमीन दान दी गई।
1. श्री आई माताजी की मूर्ति लाने की बोली।
श्री दामाजी राठौड़ के सुपूत्र श्री रन्छौड़जी, गोपालजी, एवं गोविंदजी, कैलाशजी, अशोकजी, राजुजी राठौड़ ने 1 लाख 21 हजार 388 रूपए बोली के लाभार्थी रहे।
2.श्री आई माताजी का ध्वज चड़ाने की बोली। श्री दामाजी राठौड़ के सुपूत्र श्री रन्छौड़जी, गोपालजी, एवं गाविंदजी, कैलाशजी, अशोकजी, राजुजी राठौड़ ने 45 हजार 388 रूपए बोली के लाभार्थी रहे।
3. शिखर पे कलश चड़ाने की बोली। 45 हजार 1 रूपए में मात्र शक्ति महिला मंडल इस बोली की लाभार्थी रही।
4. श्री गणेशजी, ब्रजरंग बलीजी, शिवलिंग व नन्दीगण लाने की बोली। श्री ओकारजी सेपटा के सुपूत्र मोहनजी सेपटा, कैलाशजी मुकाती, बाबूलालजी सेपटा, गोपालजी सेपटा 45 हजार 1 रूपए के लाभार्थी रहे।
5. श्री आई माताजी का छत्र चड़ाने की बोली के लाभार्थी श्री मन्नाजी के सुपूत्र भिकाजी, श्री नाथाजी के सुपूत्र रतनलालजी,पुनाजी, गोपालजी, मोहनलालजी बर्फा की बोली 1 लाख 11 हजार की बोली।
6. बैल रथ की पूजा करने की बोली। श्री देवाजी के सुपूत्र घिसाजी मुकाती, ;बर्फाद्ध 26 हजार 1 रूपए की बांेली के लाभार्थी रहे।
7. श्री दीवान माधवसिंहजी का तिलक लगाकर सम्मनित करने की बोली। श्री धन्नाजी सेपटा के सुपूत्र लक्ष्मणजी सेपटा एवं श्री हेमाजी के सुपूत्र बद्रीलालजी सेपटा 26 हजार 1रूपए की बोली के लाभार्थी रहे।
8.अखंडज्योत बधाने की बोली। श्री पदाजी बर्फा के सुपूत्र श्री छितरजी बर्फा 16 हजार की बोली के लाभार्थी रहे।
9. श्री आई माताजी की पहली आरती की बोली। श्री मंगाजी जमादारी के सुपूत्र जगदीशजी, पूरालालजी जमादारी श्री कालूजी के सुपूत्र मोहनलाल, सोहनलाल जमादारी श्री भिमाजी सुपूत्र भेरूलालजी जमादारी एवं श्री सत्यनारायणजी के सुपूत्र श्री दिलीपजी व संजयजी काग 91 हजार 1 रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।
10. यज्ञ शाला में जोड़े बैठने की बोली। श्री देवाजी मुकाती के सुपूत्र श्री गोपालजी मुकाती बर्फा 31 हजार 1 रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।
11. महाप्रसादी एवं भंडारे की बोली। श्री कालूजी जिराती के नाती गोपालजी जिराती श्री गोमाजी मुलेवाजी के सुपूत्र भगवानजी मुलेवा, श्री हेमाजी राठौड़ के सुपूत्र पूनाजी राठौड़, श्री नाथाजी राठौड़ के नाती जगदीशजी चौहान 85 हजार 1 रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।
12. बेड-बाजा लाने की बोली। श्री दामाजी राठौड़ के सुपूत्र श्री रन्छौड़जी राठौड़ 6 हजार 1 रूपए की बोली के लाभार्थी रहे।
13. टेन्ट और स्टेज लाने की बोली। श्री बाबूलाल राठौड़ के सुपूत्र श्री राजुजी राठौड़ व श्री पूनाजी बर्फा के सुपूत्र श्री पवन कुमार बर्फा 8 हजार 1 रूपए की बोली के लाभार्थी रहे।
14. लाईट डेकोरेशन करने की बोली। श्री राबुजी राठौड़ के सुपूत्र श्री मोहनलाल व कैलाशजी राठौड़ 5 हजार 1 रूपए की बोली के लाभार्थी रहे।
15. श्री दीवान साहब के बैठने के लिए घोड़ा लाने की बोली। श्री धन्नाजी सेपटा के सुपूत्र श्री भगवानजी सेपटा 31 सौ 51 रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।
16. मंदिर में घंटी और घड़ियाल लाने की बोली। श्री कालूजी जमादारी के सुपूत्र श्री सोहनलालजी जमादारी 65 सौ 1 रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।
17. मंदिर में नोबत लाने की बोली। श्री मोहनलालजी सेपटा के सुपूत्र श्री कालू सेपटा 19 हजार 1 सौ 51 रूपये की बोली के लाभर्थी रहे।
18. श्री गणेश पूजन और कलश स्थापना की बोली। श्री महिला मंडल की ओर से 3 हजार 1 रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।
19 .श्री माताजी के श्रंगार करने की बोली। श्री लुणाजी जमादारी के सुपूत्र श्री ओंकारजी जमादारी व श्री नारायणजी जमादारी के सुपू़त्र श्री दिपक जमादारी 81 सौ 51 रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।
20. फूल लाने की बोली। श्री लिम्बाजी बर्फा के सुपूत्र दिनेशजी बर्फा व श्री टिकमजी बर्फा के सुपूत्र श्री कमल बर्फा 6 हजार 1 रूपये के लाभार्थी रहे।
21. 21 पत्रिका छपाने की बोली। श्री पन्नालालजी बर्फा के सुपूत्र श्री अशोक बर्फा व श्री लक्ष्मणजी सेपटा के सुपूत्र श्री अजय सेपटा 25 सौ 1 रूपये की बोली के लाभार्थी रहें।
22. शंख लाने की बोली। श्री भूराजी राठौड़ के सुपूत्र भगवान राठौड़ व श्री नाथाजी राठौड़ के सुपूत्र श्री जगदीशजी राठौड़ 5001 पाच हजार एक रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।
23. मंदिर में दानपात्र लाने की बोली। श्री मोतीजी चोयल के सुपूत्र श्री पूनाजी चोयल 10001 दस हजार एक रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।
24. पंडितजी को भोजन कराने की बोली। श्री ओंकारजी सेपटा के सुपूत्र मोहनजी सेपटा 1 दिन श्री कालूजी जिराती के नाती श्री गोपालजी जिराती 1 दिन श्री मोतीजी चोयल के सुपूत्र ओंकारजी चोयल 1 दिन श्री टिकमजी बर्फा के सुपूत्र श्री कमलजी बर्फा 1 दिन श्री हेमाजी सेपटा के सुपूत्र श्री बद्रीलाल सेपटा 1 दिन श्री मंगाजी जमादारी के सुपूत्र श्री जगदीशजी जमादारी 1 दिन
25. मंदिर में इंवेटर लाने की बोली। श्री देवाजी मुकाती बर्फा के सुपूत्र श्री रमेशजी मुकाती बर्फा व श्री मोतीजी चोयल के सुपूत्र ओंकारजी चोयल 10001 दस हजार एक रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।
26 मंदिर में पंखे लगाने की बोली। श्री मंगाजी जमादारी के सुपूत्र श्री जगदीशजी जमादारी व श्री कालूजी जमादारी के सुपूत्र श्री सोहनलालजी जमादारी व श्री नारायणजी जमादारी के सुपूत्र श्री दिपक कुमार जमादारी 8551 आठ हजार पाच सौ इक्यावन रूपये की बोली के लाभार्थी रहे।