सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2010, 22:17:45
प्रस्तुति - कैलाश मुकाती
टोंकी जिला धार म.प्र.,सस्नेह पूर्व आत्मिक आमंत्रण मनावरः- म.प्र. के धार जिला तह. मनावर ग्राम टोंकी में श्री आई माताजी मंदिर का जीर्वोद्धार करके नव निर्मित भव्य मंदिर श्री आई माताजी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 8 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा मुख्य आयोजन के साथ धर्मगुरू दीवान साहब श्री माधवसिंहजी राठौड़ के सानिध्य में सम्पन्न होने जा रहा है। सभी पाठक बन्धुओं को महोत्सव में पधारने का निवेदन है। सभी समाजजनों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
पं. अरूणजोशी द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जायेगा।