सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1321 - 1335 of 2175   Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jul 2010, 19:38:09
चेन्नई। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चेन्नई में होने वाले राज्यस्तरीय 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के तहत गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों की बैठक सीरवी समाज के साथ हुई। नंगनल्लूर स्थित आईमाता मंंदिर में हुई इस बैठक में सीरवी समाज के सभी प्रमुख लोगों तथा भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
महिलाएं लेंगी मुख्य कलश यात्रा में हिस्साबैठक में दीप महायज्ञ के माध्यम से सीरवी समाज के नैतिक एवं बौद्धिक उत्थान के लिए प्रेरणा दी गई। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि उत्तम गायकवाड़ ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jul 2010, 18:32:32
पाली। जिले में बारिश होने से कई जगह बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई। बाबरा जीएसएस से जुड़े एक दर्जन गांवों में करीब बीस घंटे तक बिजली बंद रही तो जैतारण के आगेवा रोड स्थित करीब दो दर्जन से अधिक कृषि कुओं पर 24 घंटे बिजली गुल रही। वहीं पाली शहर, तखतगढ़, बिजापुर, लुणावा, सेवाड़ी, सांडेराव क्षेत्रों में बिजली की आवाजाही रही।
बारिश से पाली शहर के गांधी नगर सहित कई क्षेत्रों में शुक्रवार रात अंधेरा रहा। कई घंटे यहां बिजली बंद रही। रूपावास में बिजली बाधित होने के समाचार है। सेवाड़ी, लुणावा, सांडेराव, तखतगढ़ क्षेत्र में फॉल्ट से घंटों तक बिजली गुल रही। जैतारण के आगेवा रोड पर ट..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Jul 2010, 18:51:07
मनावरः- मध्यप्रदेश में निवासरत सिर्वी जाति को केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल कर लिया गया है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा परीक्षण एवं विचारोपरान्त मध्यप्रदेश की सिर्वी एवं कुछ अन्य जातियों को केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने की अनुसंशा भारत सरकार से की गई थी। इसे स्विकार करते हुए भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारीता मंत्रालय ने संकल्प पारित किया जिसकी अधिसूचना क्रं 12015/15/2008 बी.सी.सी. नई दिल्ली दिनांक 16 जुन 2011 भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशित हुई है। उपरोक्त प्रक्रिया पश्चात अब मध्यप्रदेश में निवासरत सिर्वी जाति को केन्द्रीय पिछड़ा वर्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Jul 2010, 19:38:33
बगड़ी नगर,निकटवर्ती पीपलाद ग्राम में स्थित ईश्वरदास छतरी में 15 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ईश्वरदास छतरी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ भी मनाई जाएगी। भगवान जानराय मंदिर विकास संस्थान के सचिव भंवरलाल सैणचा ने बताया कि महोत्सव की तैयारियों में गुमना राम, हीरालाल, नेमाराम, सोहनलाल, भूराराम सैणचा आदि जुटे हुए हैं।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Jul 2010, 13:55:33
पाली। बाजार में चटकदार लाल रंग के सेव देखकर सबका मन ललचा जाता है, लेकिन आकर्षक बनाने के लिए इन सेवों पर लगाया गया पदार्थ आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। अधिक कमाई के फेर में फल विक्रेता सेव को चटकदार बनाने के लिए उन पर मोम जैसा कोई पदार्थ लगा रहे हैं। नाखून द्वारा या चाकू द्वारा उसे खुरचने पर यह पदार्थ उतरने लगता है। यह पदार्थ क्या है और कितना नुकसानदायक है। इसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को भी नहीं है। 

नहीं होती सैम्पलिंग
चिकित्सा विभाग के सामने सेव की सैम्पलिंग के लिए भी संकट है। विभाग द्वारा सैम्पल जांच के लिए जोधपुर भिजवाया जाता है। ऎसे में सेव का सै..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Jul 2010, 16:05:28
पावरलूम पर लगी मुहर
 
पाली। बजट घोषणा के ठीक चार माह बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को पाली शहर में पावरलूम लगाए जाने को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री ने विशेष छूट देते हुए पावरलूम संबंधी फाइल पर अंतिम मुहर लगाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) सी.के.मैथ्यू को वापस कर दी है।


विशेष प्रोत्साहन के तहत यार्न पर लगने वाले पांच प्रतिशत वैट के स्थान पर एक प्रतिशत वैट लगाए जाने की स्वीकृति दी है। अब जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा। वैट में छूट दिए जाने से पाली के उद्यमियों में खुशी की लहर फैल गई है।

बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने पाली, जोधपुर व बालोतरा में पावरलूम के लिए "..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Jul 2010, 10:12:15
जोधपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मीठा पानी उपलब्ध करवाने के लिए तीन साल पहले शुरू की गई माणकलाव-दांतीवाड़ा-पीपाड़-बिलाडा़ जलप्रदाय योजना का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। यह परियोजना 31 मार्च 2012 को पूरी होने के बाद जिले के 119 गांवों के लोगों को हिमालय का पानी मिलने लगेगा।
परियोजना के तहत दांतीवाड़ा गांव में करवाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का सोमवार को पत्रकारों के एक दल ने पीएचईडी के अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान मौजूद पीएचईडी के कार्यवाहक अतिरिक्त मुख्य अभियंता भुवनेश माथुर, अधिशासी अभियंता मोहनराज कल्ला, सहायक अभियंता निर्मल सिंह कच्छवाह तथा प्रो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jul 2010, 21:03:49
पाली। महावीर बाल मंदिर शिक्षा समिति के तत्वावधान में पाली में नर्सिग सहित कई व्यावायिक कोर्सो की शुरूआत की जा रही है। अब जिले के विद्यार्थियों को नर्सिग में डिग्री स्तर की पढ़ाई के लिए अन्य स्थानों पर नहीं भटकना पड़ेगा।
समिति अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर नीरज के पवन ने बताया कि सदर थाने के पास बनाए गए महावीर बाल मंदिर के नए भवन में कॉलेज का संचालन होगा। आरएनए (राजस्थान नर्सिüग कौंसिल) तथा आईएनसी (इण्डियन नर्सिüग कौंसिल) के निरीक्षण के बाद कॉलेज खुलेगा। इसी परिसर में विद्यार्थियों को बीबीए तथा बीसीए कोर्स करने की भी सुविधा शुरू की जा रही है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jul 2010, 20:56:35
पाली। बांगड़ कॉलेज में लम्बे समय से की जा रही विद्यार्थियों की मेहनत आखिर रंग लाई। आयुक्तालय ने कला संकाय में दो और वाणिज्य संकाय में एक सेक्शन बढ़ाने की घोषणा की है, जबकि कन्या महाविद्यालय और सोजत महाविद्यालय को निराशा ही हाथ लगी है।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 12 जून को "ऊंची पढ़ाई के अंगूर खट्टे" शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर पाली के कॉलेजों में सीटों की कमी की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। इसके बाद पाली आए उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव मधुकर गुप्ता से विद्यार्थियों ने पाली में सीटें बढ़ाने की मांग की। वहीं कॉलेजों में जारी हुई कट ऑफ लिस्ट में सैकड़ों ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jul 2010, 20:44:37
नहीं रहेगी प्रिंट की आवश्यकता, ई-टिकट पर नहीं चलेगी एजेंटों की मनमानी, नया वेबपोर्टल लॉन्च
जोधपुर,भारतीय रेल ने शुक्रवार को नई सुविधाओं की घोषणा करते हुए सभी तरह के यात्रियों के लिए लागू कर दी है। रेलवे ने www.indianrailways.gov.in वेबपोर्टल पर सभी सेवाएं व जानकारियां उपलब्ध करवा दी हैं। इसके अलावा खास तौर से ई-टिकट प्रणाली का फायदा आम आदमी को मिल सके इसके लिए नया वेबपोर्टल भी जारी कर दिया है। इस पोर्टल पर व्यक्तिगत उपयोगकर्ता को ही टिकट खरीदने की अनुमति होगी। आईआरसीटीसी का पोर्टल भी चालू रहेगा। इसके अलावा रेलवे ने मोबाइल से टिकट बुक कराने को भी हरी झंडी दे दी है। मोबाइल पर टिकट बुक क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Jul 2010, 20:43:52
पाली जवाई व सरदारसमंद बांध में पानी की आवक, मौसम भी हुआ मस्ताना, मारवाड़-गोडवाड़ के कई इलाकों में अच्छी बारिश, कई एनीकट में आया पानी
पाली व रोहट समेत गोडवाड़ अंचल में आषाढ़ के बादल झूम के बरसे। शुक्रवार की देर शाम से शनिवार सुबह तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात ने इस इलाके को तरबतर कर दिया। इससे सूखे पड़े ताल-तलैयों व छोटे-मोटे एनीकट में जहां पानी की आवक हुई, वहीं बरसाती नालों में पानी बहने लगा हैं। करीब बारह घंटे के अंतराल में कभी रुक- रुक कर तो कभी लगातार हुई इस बारिश से मौसम भी खुशगवार हो गया है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Jul 2010, 10:11:43
बिलाड़ा, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रसद एवं कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को बिलाडा़ तथा खारिया मीठापुर में बीज विक्रेताओं के यहां जांच के दौरान 129 किलो बीज जब्त किए। टीम ने इस दौरान कुछ दुकानों से कीटनाशक के सैंपल भी लिए। जिला रसद अधिकारी के निर्देश पर दोनों विभागों की टीम गुरुवार सुबह बिलाडा़ पहुंची। टीम ने यहां न्यू दुर्गा ट्रेडर्स से मूंग के 99 किलो बीज व चौधरी खाद्य बीज भंडार से 30 किलो बाजरे के बीज बगैर लाइसेंस बेचे जाने पर बीज नियंत्रण अधिनियम के तहत जब्त किए। इन दुकानदारों ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाया था। इसके साथ श्री एग्रो से कीटनाशक तथा खारिया मीठापुर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Jul 2010, 10:11:32
जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती से पहले आयोजित की जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में भाषायी विकल्प के रूप में राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं किए जाने पर शिक्षा सचिव, नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) सचिव, बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन से 18 जुलाई तक जवाब तलब किया है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Jul 2010, 10:10:01
जोधपुर. लंबा इंतजार कराने के बाद गुरुवार को सुबह से ही पूरे गुजरात में मानसून ने दस्तक दी। उत्तर से लेकर दक्षिण गुजरात तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। अहमदाबाद, राजकोट, अमरेली, सुरेंद्रनगर और भावनगर व वड़ोदरा, सूरत और आसपास के इलाकों में दो से तीन इंच बारिश हुई।
इधर, जोधपुर में दिनभर भीषण उमस के बीच बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि गुजरात के रास्ते मानसून जल्द ही मारवाड़ में दस्तक दे सकता है। इस बीच गुरुवार को पाली, जालोर व नागौर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jul 2010, 11:03:42
पाली। दिन भर की तपन के बाद बुधवार शाम को तपती धरती पर बूंदों के छींटे पड़ने से कुछ समय के लिए मौसम खुशनुमा हो गया। इससे बाद चिपचिपाती उमस से लोगों की हालत खस्ता हो गई। दिन भर चिलचिलाती गर्मी से परेशां लोगों को शाम को तेज हवा के साथ मानसून की कुछ आस जगी। आसमान में निहारने पर बादलों की आवाजाही भी नजर आई।
अच्छे मानसून की आस में किसानों ने भी बादलों को निहारा। लेकिन उनकी उम्मीद परवान नहीं चढ़ पाई। शाम को मात्र दस मिनट कभी तेज व कभी हल्की बारिश से मौसम में भीनी-भीनी खुशबू बिखर गई। तपती सड़कों पर बारिश की बूंदें कुछ पल ही ठहर पाई। हालांकि शहर में कुछ स्थानों पर पानी भी जमा हो गया।..