सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Jul 2010, 19:38:33
बगड़ी नगर,निकटवर्ती पीपलाद ग्राम में स्थित ईश्वरदास छतरी में 15 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ईश्वरदास छतरी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ भी मनाई जाएगी। भगवान जानराय मंदिर विकास संस्थान के सचिव भंवरलाल सैणचा ने बताया कि महोत्सव की तैयारियों में गुमना राम, हीरालाल, नेमाराम, सोहनलाल, भूराराम सैणचा आदि जुटे हुए हैं।