सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jul 2010, 18:32:32
पाली। जिले में बारिश होने से कई जगह बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई। बाबरा जीएसएस से जुड़े एक दर्जन गांवों में करीब बीस घंटे तक बिजली बंद रही तो जैतारण के आगेवा रोड स्थित करीब दो दर्जन से अधिक कृषि कुओं पर 24 घंटे बिजली गुल रही। वहीं पाली शहर, तखतगढ़, बिजापुर, लुणावा, सेवाड़ी, सांडेराव क्षेत्रों में बिजली की आवाजाही रही।
बारिश से पाली शहर के गांधी नगर सहित कई क्षेत्रों में शुक्रवार रात अंधेरा रहा। कई घंटे यहां बिजली बंद रही। रूपावास में बिजली बाधित होने के समाचार है। सेवाड़ी, लुणावा, सांडेराव, तखतगढ़ क्षेत्र में फॉल्ट से घंटों तक बिजली गुल रही। जैतारण के आगेवा रोड पर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आने से करीब 24 घंटे बिजली बंद रही। इसके बाद फॉल्ट निकाला गया। रात भर उपभोक्ता अंधेरे में रहे।