सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jul 2010, 19:38:09

चेन्नई। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चेन्नई में होने वाले राज्यस्तरीय 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के तहत गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों की बैठक सीरवी समाज के साथ हुई। नंगनल्लूर स्थित आईमाता मंंदिर में हुई इस बैठक में सीरवी समाज के सभी प्रमुख लोगों तथा भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
महिलाएं लेंगी मुख्य कलश यात्रा में हिस्साबैठक में दीप महायज्ञ के माध्यम से सीरवी समाज के नैतिक एवं बौद्धिक उत्थान के लिए प्रेरणा दी गई। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि उत्तम गायकवाड़ ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर घर परिवार में श्रेष्ठ संस्कार बनाने के सूत्र बताए। समाज के सभी महिला-पुरूषों ने तय किया कि 22 जुलाई को 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की कलश यात्रा में समाज की 300 महिलाएं आईमाता मंदिर से चलकर मुख्य कलश यात्रा में शामिल होंगी।
शक्ति कलश नंगनल्लूर में
गायत्री परिवार के दक्षिणी जोन प्रभारी परमानंद द्विवेदी ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से आया शक्ति कलश नंगनल्लूर क्षेत्र में तीन दिन घर-घर जाएगा।
जनचेतना जागरण तथा मंदिर को जनजागरण का केंद्र बनाने के लिए सीरवी समाज शांतिकुंज हरिद्वार से शिक्षण एवं मार्गदर्शन ले रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पत्रिका को इस महायज्ञ में मीडिया पार्टनर बनाया गया है। चेन्नई के मीनम्बाक्कम स्थित अगरचंद मानमल जैन कालेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या भी भाग लेंगे।
महायज्ञ में चेन्नई के अलावा पूरे तमिलनाडु से लोग हिस्सा लेंगे।
साभार - राजस्थान पत्रिका - चैन्नई